Page Loader
'ड्रीम गर्ल 2' से आयुष्मान खुराना की पहली झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
'ड्रीम गर्ल 2' से आयुष्मान खुराना की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

'ड्रीम गर्ल 2' से आयुष्मान खुराना की पहली झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

Jul 25, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। अब निर्माताओं ने 25 जुलाई (मंगलवार) को 'ड्रीम गर्ल 2' से आयुष्मान का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह काफी दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं।

रिलीज

25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

आयुष्मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'ड्रीम गर्ल 2' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये तो सिर्फ पहली झलक है। दर्पण में वस्तुएं जैसी दिखाई देती हैं उससे कहीं अधिक खूबसूरत होती हैं।' फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कई शानदार कलाकार भी हैं। इसका निर्देशन राज शांडिल्य द्वारा किया जा रहा है। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर