
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का नया गाना 'जमनापार' जारी, एडवांस बुकिंग भी शुरू
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है, पहले भाग में नुसरत भरूचा थीं।
अब निर्माताओं ने 21 अगस्त (सोमवार) को 'ड्रीम गर्ल 2' का तीसरा गाना 'जमनापार' जारी कर दिया है, जिसे मीत ब्रदर्स और नेहा कक्कड़ ने गाया है।
गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
ड्रीम गर्ल 2
25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'जमनापार' गाना साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'पूजा का प्यार तुम्हें जमनापार ले जाएगा। गाना अभी आया है।'
इसके साथ आयुष्मान ने खुलासा किया कि 'ड्रीम गर्ल 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
. @Pooja_DreamGirl ka pyaar, will take you #Jamnapaar. Song out now.#DreamGirl2 Advance Booking Open Now!
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 21, 2023
🔗- https://t.co/wnYjFZt9K2#25AugustHogaMast
In Cinemas on 25th August.@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor @balajimotionpic @meetbros @iAmNehaKakkar @jonitamusic… pic.twitter.com/OWb1kHQ5K7