आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
जहां कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो साझा किया था, वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' से आयुष्मान का पहला लुक सामने आ चुका है।
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर 'ड्रीम गर्ल 2' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'पूजा एक त्यौहार है। पच्चीस को इस बार है। आपकी ड्रीम गर्ल 25 जुलाई को एक शानदार सरप्राइज के साथ आएगी।'
ड्रीम गर्ल 2
'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है 'ड्रीम गर्ल 2'
'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कई शानदार कलाकार भी हैं।
इसका निर्देशन राज शांडिल्य द्वारा किया जा रहा है, जबकि एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं।
'ड्रीम गर्ल 2' फिल्म साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है।
28 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।