Page Loader
आयुष्मान खुराना ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वो अलग वक्त था 
आयुष्मान खुराना ने अपनी पिछली फ्लॉप फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmann)

आयुष्मान खुराना ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वो अलग वक्त था 

Sep 02, 2023
01:49 pm

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। अब आयुष्मान ने अपनी पिछली फिल्मों के बारे में खुलकर बात की, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। इसमें 'एन एक्शन हीरो', 'डॉक्टर जी', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' शामिल हैं।

बयान

आयुष्मान खुराना ने कही ये बात 

न्यूज 18 को आयुष्मान ने बताया, "मेरी पिछली चारों फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि 'एन एक्शन हीरो' और 'डॉक्टर जी' अच्छी फिल्में थीं और अगर वे अब इस माहौल में रिलीज होतीं तो उनका प्रदर्शन बेहतर होता क्योंकि लोग थिएटर जाने की अपनी आदत में वापस आ गए हैं। उन फिल्मों के लिए समय अलग था।"

ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया

आयुष्मान ने 'ड्रीम गर्ल 2' की आपार सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे सच में बॉक्स ऑफिस नंबरों की जरूरत थी। फिल्म ने अपना काम किया है और मुझे खुशी है कि मैं व्यक्तिगत रूप से व्यापक दर्शकों के सामने आया हूं। पहले मेरे दर्शक अधिक शहरी थे, लेकिन ड्रीम गर्ल 2 ने वास्तव में छोटे शहरों में बहुत गहराई तक प्रवेश किया है। इससे भविष्य में मेरी अन्य फिल्मों को मदद मिलेगी।"