
आयुष्मान खुराना को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, सामने आई तस्वीर
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहा है, जिसमें राजनीति से लेकर फिल्मी जगत की भी तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
अब इस सूची में दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल हो गया है।
अभिनेता को सोमवार (15 जनवरी) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिल गया है।
पोस्ट
आयुष्मान ने स्वीकार किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
आयुष्मान को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महानगर संपर्क प्रमुख सीए अजीत पेंडसे ने दिया है।
आयुष्मान इस समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
अभिनेता की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह निमंत्रण पत्र स्वीकार करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, इस उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और एसएस राजांमौली जैसे कई कलाकार भी शामिल होने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Actor #AyushmannKhurrana, who recently delivered superhit film ‘Dream Girl 2’, has been invited to attend the #RamMandir's Pran Pratishtha event in #Ayodhya.
— IANS (@ians_india) January 15, 2024
Ayushmann was personally handed over invite for grand consecration ceremony of ‘Ram Lalla’ by CA Ajit Pendse, Mumbai… pic.twitter.com/ikVTdjJiyq