
14 अक्टूबर को आएगी आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' रिलीज हुआ ट्रेलर
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'डॉक्टर जी' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में आयुष्मान पहली बार डॉक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
मंगलवार को जंगली पिक्चर्स की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर से एक ऑफबीट किरदार में नजर आए हैं।
ट्रेलर में आयुष्मान और रकुल के अलावा शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी नजर आ रही हैं।
ट्रेलर
महिला मरीजों के साथ जूझता दिखा आयुष्मान का किरदार
ट्रेलर से दिखता है आयुष्मान एक बार फिर एक सोशल कंटेंट पर फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म में आयुष्मान का किरदार उदय एक मेडिकल स्टूडेंट है, जिसे न चाहते हुए भी गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) बनना पड़ता है।
डॉक्टर के रूप में वह महिला मरीजों के साथ सहजता के लिए जूझता रहता है। फिल्म में शेफाली उदय की सीनियर डॉक्टर की भूमिका में हैं।
वहीं शीबा उदय की मां की भूमिका में दिखाई दे रही हैं।
फिल्म
लंबे समय से अटकी थी फिल्म, 14 अक्टूबर को होगी रिलीज
फिल्म में पहली बार आयुष्मान और रकुल की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'डॉक्टर जी' की शूटिंग पिछले साल खत्म हो गई थी। हालांकि, कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज में देर होती गई।
अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। फिल्म 14 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है, वहीं इसका निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है। आयुष्मान इस बैनर के साथ 'बधाई हो' में काम कर चुके हैं।
अन्य प्रोजेक्ट
इन फिल्मों में नजर आएंगे दोनों सितारे
इन सितारों की आगामी फिल्मों की बात करें तो पिछले हफ्ते ही आयुष्मान ने अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल की घोषणा की है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे।
रकुल प्रीत अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म पर विवाद छिड़ गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्टूबर में रिलीज होंगी ये फिल्में
अक्टूबर में आने वाली फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। यह फिल्म अंतिम संस्कार को लेकर दो पीढ़ियों की सोच के टकराव की कहानी है।
इसके बाद फिल्म अजय और सिद्धार्थ की 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय मॉडर्न चित्रगुप्त के किरदार में नजर आएंगे। इसमें सिद्धार्थ और रकुल प्रीत की जोड़ी देखने को मिलेगी।