Page Loader
आयुष्मान खुराना हुए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, अभिनेता को याद आए अपने बचपन के दिन
आयुष्मान खुराना हुए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

आयुष्मान खुराना हुए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, अभिनेता को याद आए अपने बचपन के दिन

Jan 26, 2024
06:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक आयुष्मान खुराना आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए। वह भारत के ऐतिहासिक 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उपस्थित रहे। अब आयुष्मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर गणतंत्र दिवस परेड का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि यह परेड देखने के बाद उन्हें बचपन के दिन याद आ गए।

आयुष्मान

आयुष्मान ने वीडियो साझा कर क्या लिखा?

आयुष्मान ने लिखा, 'भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड देखने का सौभाग्य मिला। मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए, जब मैं हर साल अपने पूरे परिवार के साथ इसे दूरदर्शन पर देखता था। विश्वसनीय रूप से उदासीन महसूस कर रहा हूं।' पेशेवर जिंदगी की बात करें तो आयुष्मान को आखिरी बार 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था। अब अभिनेता देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में नजर आएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो