
आयुष्मान खुराना असफलता से कैसे निपटते हैं? बोले- असफल फिल्में मेरी अच्छी दोस्त हैं
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वह ज्यादातर लीक से हटकर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं।
हालांकि, एक समय ऐसा था जब अभिनेता की एक के बाद एक कई फिल्में टिकट खिड़की पर फ्लॉप रहीं। यह 'विक्की डोनर' के बाद का समय था।
हाल में आयुष्मान ने खुलासा किया उन्होंने इस दौर का सामना कैसे किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे 'दम लगा के हईशा' उनके लिए वरदान साबित हुई।
फिल्में
आयुष्मान के मनमुताबिक नहीं थीं फिल्में
फोर्ब्स इंडिया को आयुष्मान ने बताया कि कैसे 'विक्की डोनर' से डेब्यू करने के बाद उनकी लगातार 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थीं। उनके अनुसार, ये वैसी फिल्में नहीं थीं, जैसी वह करना चाहते थे।
वह बोले, "'विक्की डोनर' के बाद मैंने अपने लिए एक मानक तय किया था, लेकिन मुझे उस तरह की फिल्में नहीं मिल रही थीं। 'दम लगा के हईशा' के साथ वह सफर फिर से शुरू हुआ। उसके बाद लगातार 8 फिल्में सुपरहिट रहीं।"
निष्कर्ष
किस पर निर्भर करती है फिल्म की सफलता या असफलता?
आयुष्मान ने अपनी यात्रा से निष्कर्ष निकाला कि सफलता या असफलता किसी भी अभिनेता के बारे में नहीं होती है।
उनके अनुसार, फिल्म का सफल/असफल होना इस बात पर निर्भर करता है कि कलाकार किस तरह के स्क्रिप्ट राइटर से संपर्क करते हैं और आप किस तरह के विकल्प चुनते हैं। यह किसी भी कलाकार के व्यक्तिगत कौशल के बारे में नहीं है।
आयुष्मान के मुताबिक फिल्म का सफल/असफल होना एक ऐसा प्रयास है, जो सभी साथ मिलकर करते हैं।
सीख
आयुष्मान ने दी असफलताओं से निपटने की सीख
आयुष्मान ने असफलताओं से निपटने के तरीके के बारे में भी खुलकर बात की और बताया, "मुझे लगता है कि जब आप असफलताओं से निपटने की क्षमता रखते हैं तो आप एक सच्चे इंसान बन जाते हैं। सफलता एक बहुत ही घटिया शिक्षक है और आपकी असफलताएं आपकी दोस्त, जो आपकी मार्गदर्शक होती हैं। अगर आपने अपने शुरुआती सालों में असफलताओं का अनुभव नहीं किया, तो एक उम्र में उनसे निपटना मुश्किल हो जाता है। जीवन ऐसा ही है।"
फिल्में
जानिए आयुष्मान की कौन-सी 3 फिल्में रही थीं फ्लॉप
आयुष्मान ने साल 2012 में शूजित सरकार की 'विक्की डोनर' से इंडस्ट्री में सफल शुरुआत की थी। यामी गौतम के साथ हिट फिल्म देने के बाद आयुष्मान 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' में दिखे।
ये तीनों ही फिल्में फ्लॉप रही थीं। इनके बाद उन्होंने 'दम लगा के हईशा' में अभिनय किया, जिसमें भूमि पेडनेकर थीं। 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और इसने 113 करोड़ रुपये कमाए थे।
जानकारी
इन फिल्मों में दिखेंगे आयुष्मान
आयुष्मान के पास बहुत फिल्में हैं। सारा अली खान के साथ उनकी एक फिल्म कतार में है। दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि वह रश्मिका मंदाना के साथ 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नजर' में दिखाई देंगे। उनके पास मेघना गुलजार की फिल्म भी है।