आयुष्मान खुराना ने किया अपनी नई गाड़ी टोयोटा वेलफायर में सफर, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में अभिनेता को अपनी काले रंग की नई गाड़ी टोयोटा वेलफायर में सफर करते हुए देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी इस गाड़ी की कीमत 1.50 करोड़ रुपये है। गाड़ी से उतरने के बाद आयुष्मान एक स्टूडियो में चल गए।
इस दौरान आयुष्मान ने 52,000 रुपये की टी-शर्ट पहने हुए भी नजर आए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AyushmannKhurrana looks handsome in a black 🖤 t-shirt and a black 🖤 pair of jeans as he poses for the paps 📸 in Versova📍 He's got the looks, talent, and charm—all in one. 😍🌟 pic.twitter.com/gfYNc10Zae
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) April 22, 2024
आयुष्मान
वार्नर म्यूजिक इंडिया से आयुष्मान ने मिलाया हाथ
आयुष्मान को आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
बता दें, यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल थी।
'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता के बाद से, आयुष्मान अपने संगीत करियर पर ध्यान दे रहे हैं।
हाल में उन्होंने देश के अग्रणी संगीत लेबल वार्नर म्यूजिक इंडिया से हाथ मिला लिया है, जो दुनियाभर के दर्शकों और कलाकारों तक उनका संगीत पहुंचाएगा।