Page Loader
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर जारी, 'पूजा' बन दर्शकों के बीच छाए आयुष्मान खुराना 
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर जारी, 'पूजा' बन दर्शकों के बीच छाए आयुष्मान खुराना 

Jul 31, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना पिछले कुछ वक्त से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है। अब निर्माताओं ने 31 जुलाई (सोमवार) को 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें आयुष्मान ने 'पूजा' बनकर दर्शकों के दिलों के तार छेड़ दिए हैं। यह फिल्म 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 142.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

ड्रीम गर्ल 2

25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

निर्माताओं ने बताया है कि 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर 1 अगस्त (मंगलवार) को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि 'ड्रीम गर्ल 2' से आयुष्मान और अनन्या की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसे सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है।