आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी
अभिनेता आयुष्मान खुराना की सोशल कॉमेडी फिल्म 'डॉक्टर जी' सिनेमाघरों में कोई कमाल नहीं दिखा पाई। इसे 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अनुभूति कश्यप ने इसका निर्देशन किया है। कई समीक्षकों को आयुष्मान का अभिनय पसंद आया, लेकिन बॉक्स ऑफिस के पैमाने पर फिल्म औंधे मुंह गिर पड़ी। अब मेकर्स ने इसकी OTT रिलीज की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 11 दिसंबर को दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'डॉक्टरों को भी ऐसी समस्या है जिसका इलाज उनके पास नहीं है! 'डॉक्टर जी' 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।' सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता दिखाई है। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'इसे दोबारा देखने का इंतजार नहीं कर सकता।'
यहां देखिए नेटफ्लिक्स इंडिया का पोस्ट
फिल्म ने सिनेमाघरों में कमाए 26 करोड़ रुपये
कमाई के मामले में 'डॉक्टर जी' बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ गई। इस फिल्म ने अब तक भारत में 26.45 करोड़ रुपये कमाए हैं। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने अपने खाते में 3.87 करोड़ रुपये जोड़े। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 15.03 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया। इसके बाद इसकी कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ गई। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
इस साल सिनेमाघरों में पिट गई आयुष्मान की कई फिल्में
आयुष्मान के लिए यह साल खास नहीं रहा है। इस साल उनकी एक के बाद एक कई फिल्में सिनेमाघरों में पिट गईं। उनकी 2 दिसंबर को आई 'एन एक्शन हीरो' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 1.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने अब तक 5.99 करोड़ रुपये कमाए हैं। इससे पहले आई उनकी 'अनेक' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी।
कुछ ऐसी है फिल्म 'डॉक्टर जी'
फिल्म में आयुष्मान एक डॉक्टर की भूमिका में नजर आए हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ बनी है। शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसे जंगली पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म कई मुद्दों को दिखाती है। इसकी शुरुआत होती है स्त्री रोग विभाग में एक पुरुष मेडिकल स्टूडेंट की असहजता से। फिल्म में लिंगभेद और लड़का पाने के लिए समाज में फैले अंधविश्वास को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।
नेटफ्लिक्स पर देखिए ये हालिया फिल्में
1 दिसंबर को बाबिल खान की डेब्यू फिल्म 'कला' नेटफ्लिक्स पर आई है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की 'गुडबाय' 2 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 4 दिसंबर को अभिषेक बनर्जी की 'नजरअंदाज' आई है।