इस कारण फिल्मों से ब्रेक लेंगे आयुष्मान खुराना, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
पिछले लगभग एक साल से बैक-टू-बैक हिट फिल्में देने के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कुछ समय से फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
फ्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी में संतुलन बनाने का हवाला देते हुए अभिनेता ने नवंबर के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने की योजना बनाई है।
एक समाचार एजेंसी को आयुष्मान ने बताया है कि उनका ब्रेक दो से तीन महीने तक का हो सकता है।
बयान
परिवार के साथ समय बिताने के लिए मिड नवंबर से ब्रेक ले रहा हूं- आयुष्मान
लगभग पिछले एक साल से लगातार चार हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान का कहना है, "पिछले पूरे एक और इस साल मैं चार फिल्मों की बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहा था। ऐसे में पिछला एक साल कठिन था।"
अभिनेता ने आगे कहा, "लेकिन अब मैं इसका ख्याल रख रहा हूं और मैं एक संतुलन बनाऊंगा। मैं मिड नवंबर से अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक ले रहा हूं।"
प्लान
ब्रेक पर जाने से पहले खत्म करेंगे फिल्मों की शूटिंग
जानकारी के मुताबिक, ब्रेक पर जाने से पहले आयुष्मान, अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' का प्रमोशन और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग को खत्म करने वाले हैं।
बता दें कि 'बाला', 22 नवंबर को रिलीज़ होगी जबकि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अभिनेता ने बताया, "मैं जैसे ही 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग खत्म करूंगा वैसे ही 'बाला' के प्रमोशन में लग जाऊंगा।"
बयान
मेरी पत्नी और बच्चों को मेरे समय की जरूरत- आयुष्मान
आयुष्मान ने बताया, "मैंने 'बाला' के बाद कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। 15 नवंबर के बाद मैं अपना समय पूरी तरह से परिवार के साथ बिताऊंगा।"
आयुष्मान ने यह भी कहा, "मैंने एहसास किया कि मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं और मेरी पत्नी को भी मेरा समय चाहिए। मैं समय-समय पर परिवार के लिए समय निकालने का प्रयास कर रहा हूं।"
आयुष्मान ने यह भी बताया कि वह ब्रेक पर स्क्रिप्ट्स को चेक करते रहेंगे।
पर्सनल लाइफ
साल 2008 में हुई थी आयुष्मान की शादी
आयुष्मान के निर्णय से साफ है कि उनके लिए परिवार काफी महत्तवपूर्ण है।
आयुष्मान ने साल 2008 में फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप से शादी की थी।
आयुष्मान और ताहिरा दो बच्चे हैं। सात साल के बेटे का नाम विराजवीर जबकि बेटी का नाम वरुष्का है जिसकी उम्र पांच साल है।
आयुष्मान के लिए पिछला एक साल काफी संघर्षपूर्ण रहा था जब ताहिरा के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था।
प्रोजेक्ट्स
आयुष्मान तीन फिल्मों में कर रहे काम
इस समय आयुष्मान के पास तीन फिल्में हैं जिनमें बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और गुलाबो सिताबो शामिल हैं।
'बाला' एक व्यांग्त्मक कॉमेडी है जिसे अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म नवंबर में रिलीज़ होगी।
वहीं, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक रोमांटिक-कॉमेडी है जो समलैंकिगता पर आधारित है। फिल्म मार्च 2020 में रिलीज़ होगी।
शूजित सरकार निर्देशित 'गुलाबो सिताबो' अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। फिल्म में आयुष्मान के साथ अमिताब बच्चन भी हैं।