
जाने किस मामले में सलमान को पछाड़ आगे निकले आयुष्मान, आमिर को भी दे रहे टक्कर
क्या है खबर?
पिछले साल रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। अब यह फिल्म चीन में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चीन में 'अंधाधुन' 3 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ हुई थी।
फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
इसके साथ-साथ इसने कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
लिस्ट
सलमान की 'बजंरगी भाईजान' को 'अंधाधुन' ने छोड़ा पीछे
बता दें कि 'अंधाधुन' चाइना में थर्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन गई है।
इसमें नंबर एक पर आमिर खान की 'दंगल' हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर भी आमिर की ही फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'अंधाधुन' है।
'अंधाधुन' ने सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' को पीछे छोड़ दिया है।
लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर 'बजरंगी भाईजान' और 'हिंदी मीडियम' हैं।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने दी जानकारी
Top 5... Highest grossing *Indian films* in China...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2019
1. #Dangal
2. #SecretSuperstar
3. #AndhaDhun
4. #BajrangiBhaijaan
5. #HindiMedium
जानकारी
अब तक कर लिया 303.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन
लिस्ट के मुताबिक, 'अंधाधुन' ने सलमान की फिल्म को तो पीछे छोड़ दिया है साथ ही आमिर की फिल्मों को भी 'अंधाधुन' कड़ी टक्कर दे रही है। तीसरे वीक के कलेक्शन के बाद अब तक फिल्म ने 303.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का ट्वीट
#AndhaDhun crosses ₹ 300 cr in #China... Eyes $ 50 million mark... Emerges the third highest grossing *Indian film* in #China... [Week 3] Fri $ 1.61 mn, Sat $ 3.45 mn, Sun $ 2.93 mn. Total: $ 43.45 million [₹ 303.36 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2019
कहानी
पिछले साल भारत में हुई थी रिलीज़
गौरतलब है कि 'अंधाधुन' पिछले साल 5 अक्टूबर को भारत में रिलीज़ हुई थी।
फिल्म महज 32 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी। इस थ्रिलर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म में आयुष्मान ने एक पियानो प्लेयर का किरदार निभाया था।
फिल्म में आयुष्मान के अलावा राधिका आप्टे और तब्बू अहम किरदारों में थे।
फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था।
व्यक्तिगत
क्या आमिर के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी आयुष्मान की 'अंधाधुन'?
तीसरे वीक के बाद 'अंधाधुन' ने काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आमिर की फिल्मों को कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है और आमिर के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं!