बॉक्स ऑफिस: आयुष शर्मा की 'रुसलान' ने तोड़ा दम, छठे दिन का कारोबार रहा सबसे कम
सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब एक हफ्ता पूरा होने वाला है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियों का सामना कर रही है। फिल्म की दैनिक कमाई शुरुआत से लाखों में सिमटी हुई है। रिलीज के 6 दिन बाद भी यह 5 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई। अब 'रुसलान' की कमाई के छठे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
'रुसलान' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रुसलान' ने बुधवार को 43 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.68 करोड़ रुपये हो गया है। 'रुसलान' ने 60 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। दूसरे दिन इस फिल्म ने 80 लाख रुपये और तीसरे दिन 90 लाख रुपये कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 40 लाख रुपये कमाने में सफल रही। पांचवें दिन इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया था।
इन फिल्मों से हो रहा 'रुसलान' का सामना
'रुसलान' में आयुष की जोड़ी पहली बार सुश्री मिश्रा के साथ बनी है। जगपति बाबू, नवाब शाह और विद्या मालवदे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है। फिल्म के निर्देशन की कमान करण ललित बुटानी ने संभाली है। बॉक्स ऑफिस पर 'रुसलान' का सामना अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' से हो रहा है। विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' और एकता कपूर की 'LSD 2' का भी बॉक्स ऑफिस हाल-बेहाल है।