कोरोना वायरस पर फिल्म बना रहे हैं डायरेक्टर प्रशांथ वर्मा, लॉकडाउन में ही तैयारी शुरू
कोरोना वायरस की वजह से जैसे पूरी दुनिया थम सी गई है। लॉकडाउन के जरिए इसे बढ़ने से रोकने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सभी फिल्मों पर भी काम रोक दिया है। लेकिन इसी बीच अब खबर आई है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के नए डायरेक्टर प्रशांथ वर्मा जल्द ही कोरोना वायरस पर फिल्म बनाने वाले हैं। बता दें कि उन्होंने 2018 में आई फिल्म 'Awe' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी।
प्रशांथ कर चुके हैं कोरोना वायरस पर बनने वाली फिल्म की तैयारी
दिसंबर में कोरोना वायरस की खबरें मीडिया में आनी शुरु हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत ने तभी से इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखनी शुरु कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत ने इस विषय पर काफी रिसर्च की है और जनवरी से ही इसके प्री-प्रोडक्शन का काम शुरु कर दिया था। यह फिल्म उनकी पहली फिल्म 'Awe' का सीक्वल होगी। हालांकि, फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जल्द ही मेकर्स करने वाले हैं फिल्म की घोषणा
सूत्रों के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म का पहला पोस्टर अप्रैल में ही जारी करने की योजना बना रहे हैं। जबकि फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस की वजह से बिगड़े हालातों के सामान्य होने के बाद ही हो पाएगी। हालांकि, मेकर्स अपनी इस फिल्म की घोषणा जल्द ही सोशल मीडिया के जरिए कर देंगे। कोरोना वायरस पर बनने वाली यह साउथ की पहली फिल्म होगी। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
ऐसा होगा 'Awe' का सीक्वल
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में प्रशांत ने कहा था, "हम 'Awe' के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। मैं फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर चुका हूं। हम इस सीक्वल के साथ 'Awe' की फ्रेंचाइजी को आगे ले जाना चाहते हैं।" इस फिल्म की कहानी की पहले से काफी दिलचस्प और अलग होगी। जो दर्शकों को अपने साथ बांधे रखेगी। पिछली फिल्म 'Awe' एक थ्रिलर थी। जिसमें काजल अग्रवाल को मुख्य किरदार में देखा गया था।
कोरोना पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड पहले ही करवा चुका है रजिस्ट्रेशन
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि बॉलीवुड में कोरोना वायरस पर पहले ही कुछ फिल्मों के नाम रजिस्टर करवाए जा चुके हैं। यहां तक कि इनका टाइटल भी फाइनल किया जा चुका है। एक रिपॉर्ट में कहा गया था कि इरॉस इंटरनेशनल 'कोरोना प्यार है' के नाम से फिल्म बनाने जा रहा है। इसके अलावा 'डेडली कोरोना' नाम से भी फिल्म बनाई जाने वाली है।
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस से संक्रमित लोग
24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन तक लॉकडाउन करने की घोषणा के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। भारत में यह आंकड़ा 1,000 के पार जा पहुंचा है। जबकि दुनियाभर में सात लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसे देखते हुए लगातार आम लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है।