सलमान खान की 'अंतिम' से अविका गौर हुईं बाहर, इस टीवी अदाकारा को मिला मौका
सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अपने जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा के साथ पर्दे पर दिखेंगे। वहीं, फिल्म में आयुष के अपोजिट 'बालिका वधु' फेम अभिनेत्री अविका गौरा से संपर्क किया गया था। अब खबर आई है कि मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग में बड़ा बदलाव किया है। जिसके चलते अविका फिल्म से बाहर हो गई हैं।
महिमा मकवाना ने किया अविका को रिप्लेस
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि अविका, सलमान की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जिसके लिए वह बेहद उत्साहित भी हैं। हालांकि, अब पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म में अविका को कास्ट करने का विचार बदल दिया है। बल्कि, उनकी जगह लोकप्रिय टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' में मुख्य किरदार निभाने वाली महिमा मकवाना को कास्ट करने का फैसला लिया गया है।
महिमा ने शुरू की अपने हिस्से की शूटिंग
अब फिल्म के डायरेक्टर महेश मांझरेकर ने भी इन खबरों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने पोर्टल को बताया कि अविका फिल्म का हिस्सा नहीं है। हालांकि, उन्होंने अविका को रिप्लेस करने की वजह का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब महिमा ने अपनी इस डेब्यू फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म में महेश को महिमा के पिता का किरदार निभाते हुए भी देखा जाएगा।
सिख पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे सलमान
बता दें कि कुछ समय पहले ही इस फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। इसमें वह एक सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। जबकि आयुष शर्मा को मराठी गैंगस्टर की भूमिका में देखा जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सलमान के अपोजिट एक बार फिर सांई मांझरेकर दिख सकती हैं। यह मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा।
देखिए सलमान का फर्स्ट लुक
इन फिल्मों में भी दिख चुकी हैं महिमा
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही महिमा मकवाना को स्वरा भास्कर की वेब सीरीज 'फ्लैश' में देखा गया था। उन्होंने 2017 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'वेंकटापुरम' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था।