Page Loader
दोबारा रिलीज़ होगी 'एवेंजर्स: एंडगेम', फिल्म में दिखेंगे कई बदलाव

दोबारा रिलीज़ होगी 'एवेंजर्स: एंडगेम', फिल्म में दिखेंगे कई बदलाव

Jun 20, 2019
03:48 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने पूरी दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह फिल्म कई देशों में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी थी। वहीं, भारत में यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी थी। दुनियाभर में कमाई के मामले में यह दूसरी फिल्म बनी थी। माना जा रहा था कि यह कमाई के मामले में नंबर एक पर पहुंचेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसको मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने फिल्म को री-रिलीज़ करने का फैसला किया है।

जानकारी

मार्वल के फैन्स के लिए होंगे नए सरप्राइज

'एवेंजर्स: एंडगेम' के मेकर्स फिल्म में डिलीट किए सीन्स और कुछ नए सरप्राइज के साथ इसे रिलीज़ करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि मार्वल के फैन्स को फिल्म में यह नए सरप्राइज पसंद आएंगे।

बयान

फिल्म में देखने को मिलंगे कुछ बदलाव- केविन

स्क्रीन रैंट की रिपोर्ट के अनुसार, केविन फिज ने कहा, इसमें बहुत सारे कट नहीं होंगे, लेकिन फिल्म के अंत में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे। आगे उन्होंने कहा, 'अगर आप फिल्म देखते हैं तो आपको पता चलेगी कि क्रेडिटस के बाद इसमें कुछ डिलीट सीन होंगे और कुछ नए सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे।' हालांकि अभी डिजनी द्वारा इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है। इस पर नई रिपोर्ट 28 जून को आएगी।

जानकारी

'अवतार' के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है 'एवेंजर्स: एंडगेम'

CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अब तक 274 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं, दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'अवतार' ने 278 करोड़ डॉलर कमाए थे। 'अवतार' से 'एवेंजर्स: एंडगेम' थोड़ा ही पीछे है।

कयास

फिल्म आयरन मैन को दे सकती है ट्रिब्यूट!

नई 'एवेंजर्स: एंडगेम' रॉबर्ट डाउनी जूनियर के किरदार टोनी स्टार्क (आयरन मैन)को ट्रिब्यूट दे सकती है। वह फिल्म में थानोस से लड़ते-लड़ते वह अपनी जान गंवा देते हैं। अब ये तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा कि इसमें क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। वहीं सबसे बड़ा सवाल जो लोगों के जहन में है कि क्या फिल्म 'अवतार' के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होगी।

तरीका

'फिल्म इसी बारे में कि अपने हीरो के बाद कैसे खुद को संभालते हैं लोग'

स्पाइडर मैन का किरदार निभाने वाले टॉम हॉलैण्ड ने एक समाचार एजेंसी से 'एवेंजर्स: एंडगेम' में आयरनमैन की मृत्यु के बारे में बात करते हुए कहा, "हमें उन्हें गुड बाय कहना ही था और यह फिल्म भी इसी बारे में हैं कि हम अपने हीरो के बिना कैसा व्यवहार करते हैं।" आगे कहा, "पार्कर का उनके साथ एक खास रिश्ता था और फिल्म इसी बारे में है कि वह अपने हीरो के बिना अपने प्राब्लम कैसे सॉल्व करता हैै।"

व्यक्तिगत

क्या कमाल कर पाएगी नई 'एवेंजर्स: एंडगेम'?

अब देखना ये होगा कि नई 'एवेंजर्स: एंडगेम' को कब रिलीज़ किया जाता है। इसमें क्या बदलाव होंगे और यह दर्शकों को कितनी पसंद आती है। सबसे बड़ी बात 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं!