
'एवेंजर्स: एंडगेम' की एडवांस बुकिंग जारी, भारत में 24 घंटे में बुक हुए दस लाख टिकट
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
इसकी चौथी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
फिल्म की रिलीज़ को तीन बचे हुए हैं, लेकिन उसके पहले ही 'एवेंजर्स: एंडगेम' ऑनलाइन टिकट की ताबड़तोड़ बिक्री जारी है।
फिल्म के एडवांस टिकट बिक्री ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
एडवांस बुकिंग
24 घंटे में बिके दस लाख टिकट
ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली वेबसाइट बुक मॉय शो के मुताबिक, 'एवेंजर्स एंडगेम' ने 24 घंटे में भारत में दस लाख टिकट बेचे हैं। इसका मतलब हर 18 सेकेंड पर एक टिकट बुक किया गया है।
ऐसे में फिल्म ने 24 घंटे में एडवांस टिकट बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बता दें कि यह मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की 22वीं फिल्म हैं जो रिलीज़ होने वाली है। इसके पहले MCU की 'कैप्टेन मार्वल' रिलीज़ हुई थी।
बयान
बुक मॉय शो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा ये
बुक मॉय शो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आशीष सक्सेना ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, "लगातार फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है ऐसे में उम्मीद है कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' और भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।"
बयान
स्टूडियो एंटरटेनमेंट डिज्नी इंडिया के हेड बिक्रम दुग्गल ने कहा ये
स्टूडियो एंटरटेनमेंट डिज्नी इंडिया के हेड बिक्रम दुग्गल का कहना है कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि एक लंबी यात्रा है जिसे फैन्स ने मार्वल्स सिनेमेटिक यूनिवर्स की 22 फिल्मों के साथ तय किया है।
आगे उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में लोगों की इसमें रुचि बता रही है कि यह सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जिसे देखने के लिए वे फैन्स को और ज्यादा इंतजार नहीं करवा सकते।
जानकारी
साल 2018 और 2019 की हिंदी फिल्मों से कहीं ज्यादा एडवांस बुकिंग
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' की एडवांस बुकिंग अद्वितीय है। इसकी एडवांस बुकिंग साल 2018 और 2019 में रिलीज़ हुईं बड़ी हिंदी फिल्मों से कहीं ज्यादा है।
ट्विटर पोस्ट
'बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूटने के लिए तैयार'
#AvengersEndgame advance booking is unheard of, unimaginable and unprecedented... Much, much better than several #Hindi biggies that opened in 2018 and 2019... Eyes a record-breaking, historic start in #India... Dear BO records, get ready to be smashed and shattered!
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2019
दिल्ली-मुंबई
सबसे ज्यादा मेट्रो सिटीज में हुई टिकटों की बिक्री
कार्निवल सिनेमाज के उपाध्यक्ष प्रोग्रामिंग राहुल कदबेेट ने बताया कि लगभग 2.25 लाख टिकट बेचे गए हैं जो वीकेंड का लगभग 74 प्रतिशत है।
आगे उन्होंने बताया कि उनके पास 100 शहरों में लगभग 1,000 से ज्यादा शो प्रतिदिन हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सबसे अधिक टिकट मेट्रो सिटीज में बेचे गए हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली एनसीआर और मुंबई में बेचे गए हैं।
तारीख
26 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि मार्वल स्टूडियो की मल्टी स्टारर फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।
पिछली फिल्म में कई सुपरहीरोज़ की मौत के बाद इस फिल्म में सुपरहीरोज़ की वापसी का रास्ता निकलने वाला है। इसी बात का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म में तकरीबन 22 फिल्मों के सुपरहीरोज एक साथ एक जगह नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज के पहले के कई सारे रिकॉर्ड्स बता रहे हैं कि फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है।