'एवेंजर्स डूम्सडे' तोड़ेगी मार्वल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दिखाएगी ये कारनामा
क्या है खबर?
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की अगली फ्रैंचाइजी 'एवेंजर्स डूम्सडे' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लगातार आने वाले फिल्म और कलाकारों से जुड़े अपडेट लोगों के उत्साह को चरम पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब नया अपडेट जानने के बाद मार्वल प्रशंसकों की खुशी ठिकाना नहीं होगा, क्योंकि ऐसा यूनिवर्स में पहली बार होने जा रहा है। दरअसल, 'एवेंजर्स डूम्सडे' की रिलीज से पहले इसकी अवधि को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
फिल्म
मार्वल पेश करेगा सबसे लंबी थिएटर फिल्म
हालिया एक्स रिपोर्ट के अनुसार, मार्वल अपनी सबसे लंबी फिल्म को सिनेमाघरों में पेश करने की तैयारी में है। मतलब यह कि 'एवेंजर्स डूम्सडे' की अवधि करीब 3 घंटे 45 मिनट होने की उम्मीद है। इसमें एंड क्रेडिट्स और पोस्ट-क्रेडिट दृश्य भी शामिल हैं। अगर निर्माताओं द्वारा आधिकारिक पुष्टि हुई तो यह पिछली फ्रैंचाइजी के मुकाबले सबसे लंबी फिल्म होगी। 'एवेंजर्स डूम्सडे' 18 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। इसमें क्रिस इवांस, एंथनी मैकी और टॉम हिडलस्टन जैसे सितारे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
‘Avengers: Doomsday’ is set to have a runtime of 3 hours and 45 minutes including the end credits scenes. #AvengersDoomsday
— Filmify (@TheFilmify) January 6, 2026
(Source: @NexusPointsNews) pic.twitter.com/nnyuZsAlJB