
अवतार 2: भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू, रात 12 बजे दिखाया जाएगा पहला शो
क्या है खबर?
जब से जेम्स कैमरून की सुपरहिट फिल्म 'अवतार' के सीक्वल 'अवतार 2' की घोषणा हुई है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। 'अवतार' ने खूब धमाल मचाया था, इसलिए दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
आए दिन इससे जुड़े नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब फिल्म के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, आज यानी 22 नवंबर से देशभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
आगाज
देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी फिल्म
'अवतार 2' का नाम 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रखा गया है, जो 16 दिसंबर, 2022 को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।
भारतीय प्रशंसकों के लिए खास बात यह है कि भारत में सभी फॉर्मेट में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल गई है।
इसका नया ट्रेलर और पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
फिल्म देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में 24 घंटे दिखाई जाएगी, जिसमें पहला शो रात 12 बजे से शुरू होगा।
पहुंच
160 भाषाओं में रिलीज होगी 'अवतार 2'
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सीक्वल दुनियाभर में 160 भाषाओं में रिलीज होगा।
सीक्वल में भी सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, स्टीफन लांग, विन डीजल और एडी फाल्को अहम भूमिका में दिखेंगे, वहीं केट विंसलेट और क्लिफ कर्टिस जैसे कुछ नए सितारे भी इसमें शामिल हुए हैं।
फिल्म में सैम और जो सलदाना की जिंदगी का एक नया अध्याय दिखाया जाएगा। जेम्स कैमरून फिल्म के निर्देशक हैं, वहीं 20th सेंचुरी स्टूडियोज ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है।
ऐलान
पहले से ज्यादा शानदार होंगे फिल्म के विजुअल्स
निर्देशक जेम्स कैमरून कहते हैं, "अवतार के पहले पार्ट के साथ हम बड़े पर्दे की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए निकल पड़े थे। अब इसके दूसरे पार्ट के साथ हम उन सीमाओं को और भी आगे बढ़ा रहे हैं। 'अवतार 2' विजुअल्स को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।"
उन्होंने कहा, "3D, हाई डायनमिक रेंज, हाइयर फ्रेम रेट और ज्यादा व बेहतर रिजॉल्यूशन के साथ हमारी फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स इस बार वास्तविकता के और ज्यादा करीब होंगे।"
अवतार 2
13 साल बाद आ रहा सीक्वल
अवतार 2009 में रिलीज हुई थी। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि आपको एक नई जादुई दुनिया में लेकर जाती है।
इसका सीक्वल 13 साल बाद रिलीज किया जा रहा है। सीक्वल 2014 में ही रिलीज होने वाला था, लेकिन नई तकनीक और इस फ्रैंचाइजी के तीसरे और चौथे पार्ट की वजह से यह टलता गया।
वहीं कैमरून ने हाल ही में कहा था कि अगर फिल्म का दूसरा भाग नहीं चला तो वह इसके अगले पार्ट नहीं बनाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'अवतार' जेम्स कैमरून की फिल्म 'टाइटैनिक' का 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। 10 सालों तक कोई इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। इसका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 'एवेंजर एंड गेम' को दो बार रिलीज करना पड़ा।