'अवतार 2': सैम वर्थिंग्टन से जो सल्डाना तक, फिल्म के असली सितारों से मिलिए
इन दिनों दुनियाभर में 'अवतार' के दूसरे भाग 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की चर्चा है और हो भी क्यों न, पहले भाग का नाम इतिहास के पन्नों में जो दर्ज है। 'अवतार 2' ने भी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। इसकी कहानी से लेकर किरदारों तक पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। आइए आज आपको इस फिल्म के असली सितारों से मिलवाते हैं, जिनसे शायद आप अच्छी तरह वाकिफ न हों।
सैम वर्थिंग्टन (जैक सुली)
सैम एक ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता हैं, जो 'अवतार' के लीड हीरो हैं। उन्होंने दूसरे भाग में भी जैक सुली का किरदार निभाया है, जो नेयतिरी के प्यार में पड़ जाता है। सैम फिल्म के तीसरे, चौथे और पांचवें भाग में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सैम को 'टर्मिनेटर साल्वेशन' में मार्कस राइट की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है। फिल्म 'क्लैश ऑफ द टाइटन्स' और इसके सीक्वल 'रैथ ऑफ द टाइटन्स' से भी उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी।
जो सल्डाना (नेयतिरी)
सैम की तरह जो सल्डाना भी 'अवतार 2' की जान हैं और नेयतिरी के किरदार से उन्होंने फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। वैसे जो के लिए साइंस फिक्शन फिल्मों में काम करना कोई नया अनुभव नहीं है। उन्होंने 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' में गमोरा और फिल्म 'स्टार ट्रैक' में न्योटा उहुरा की भूमिका के लिए भी दर्शकों से खूब प्यार बटोरा। इसके अलावा साइंस फिक्शन फिल्म 'द एडम प्रोजेक्ट' में भी जो के काम को सराहा गया।
स्टीफन लैंग (कर्नल माइल्स)
'अवतार' में स्टीफन का किरदार कर्नल माइल्स क्वार्च को भला कौन भूल सकता है? यह एक बेहद क्रूर किरदार है। 'अवतार 2' में भी उन्होंने यही किरदार निभाया है। पहले भाग में ये किरदार नेयतिरी द्वारा मारा गया था, लेकिन दूसरे भाग में इसे पुनर्जीवित किया गया है। स्टीफन एक लोकप्रिय अमेरिकी अभिनेता हैं। उन्हें 'मैनहंटर', 'गेटीसबर्गस, 'टॉम्बस्टोन', 'गॉड्स एंड जनरल्स', 'पब्लिक ऐनिमिज' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।
सिगौरनी व्हिवर (किरी)
सिगौरनी ने 'अवतार 2' में जैक-नेयतिरी की गोद ली हुई बेटी किरी की भूमिका निभाई है। उन्होंने 'अवतार' में डॉ ग्रेस ऑगस्टाइन का किरदार निभाया था। सिगौरनी दो ब्रिटिश अकेडमी फिल्म पुरस्कार, दो गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और एक ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। सिगौरनी 1979 में आई साइंस फिक्शन फिल्म 'एलियन' में एलेन रिप्ले के किरदार से रातों-रात स्टार बन गई थीं। फिल्म सीरीज 'घोस्टबस्टर्स' में उनके किरदार डाना बैरेट को भी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था।
केट विंसलेट (रोनाल)
'अवतार 2' में अभिनेत्री केट विंसलेट की नई एंट्री हुई है। उन्होंने इसमें गोताखोर रोनाल की भूमिका निभाई है। फिल्म 'टाइटैनिक' से केट दुनियाभर में मशहूर हो गई थीं। उन्होंने 'सेंस एंड सेंसिबिलिटी' से लेकर 'इटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड', 'फाइंडिंग नेवरलैंड', 'लिटिल चिल्ड्रन' और 'रिवोल्यूशनरी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वह 'डार्क सीजन' और 'गेट बैक' जैसे कई टीवी धारावाहिकों का हिस्सा भी रहीं। केट पांच बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
ये भी हैं नए चेहरे
'वन्स वर वॉरियर्स' और 'व्हेल राइडर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता क्लिफ कर्टिस भी नए भाग से जुड़े हैं। वह रोनल के पति टोनोवारी की भूमिका में हैं। एडी फाल्को, जनरल फ्रांसिस अरडमोर के रूप में 'अवतार' की दुनिया का एक नया चरित्र है।