
भाग्यश्री की बेटी अपनी मां की मर्जी के खिलाफ बनीं अभिनेत्री, बोलीं- उन्होंने मना किया था
क्या है खबर?
'मैंने प्यार किया' से मशहूर हुईं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी जल्द ही फिल्म 'मेरी गलियों में' नजर आएंगी। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में आएगी।
एक ओर जहां अवंतिका को अपनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाएं।
आइए जानें अवंतिका ने क्या कुछ कहा।
बयान
अवंतिका को निराश देख क्या कहती हैं भाग्यश्री?
इंडिया टुडे से अवंतिका ने कहा, "मां ने मुझे कहा था कि इस इंडस्ट्री का हिस्सा मत बनो। यही सलाह मुझे उनसे और घर में सभी से मिली। अब भी जब मैं ऑडिशन से वापस आती हूं और पता चलता है कि मुझे रिजेक्ट कर दिया गया है या जब कॉल नहीं आती या फिर देरी होती है तो मेरी मां और मेरा भाई बस मुझे उदासी वाले भाव से देखते हैं। मां कहती हैं, तुम्हें पहले ही कहा था।"
सलाह
मां बोली थीं- कई बार दिल टूटेगा
अवंतिका कहती हैं, "मां ने कहा था कि अभिनय का पेशा अनिश्चित तो है ही साथ ही इसके लिए मोटी चमड़ी का होना भी जरूरी है, क्योंकि यहां कई बार दिल टूटता है। लिहाजा असफलता और आलोचनाओं को झेलन के लिए या अभिनय जगत में बने रहने के लिए खुद को मजबूत बनाए रखना जरूरी है।"
अवंतिका बोलीं, "अगर किसी को मेरे काम से शिकायत है या मेरा अभिनय पसंद नहीं तो बेशक मैं उसमें सुधार करूंगी।"
नेपोटिज्म
बस मेरे परिवार की वजह से मुझे बुरा-भला न कहें- अवंतिका
नेपोटिज्म पर बात करते हुए अवंतिका ने कहा, "अगर वो कहते हैं कि मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं या मुझे मिले अवसरों का सम्मान नहीं कर रही हूं तो मैं खुद पर बेशक काम करूंगी, लेकिन अगर वो मेरी फिल्म नहीं देखते या सिर्फ मेरे परिवार की वजह से मुझे बुरा-भला कहते हैं तो यह वाकई दुखद है और अगर ऐसा नहीं है तो मैं अपनी कड़ी मेहनत से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हूं।"
आगामी फिल्म
अवंतिका की फिल्म 'इन गलियों में' 14 मार्च को हो रही रिलीज
अवंतिका की फिल्म 'इन गलियों में' 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जावेद जाफरी भी इसका हिस्सा हैं।
अवंतिका ने हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'मिथ्या' के जरिए अभिनय जगत में अपनी पारी शुरू की थी। हालांकि, एक शातिर, खतरनाक साजिशकर्ता और बड़े बाप की बिगड़ैल बेटी के किरदार में अवंतिका के अभिनय और संवाद अदाएगी में एकरूपता नजर आई।
वक्त के साथ उनके अभिनय में निखार और विविधता की उम्मीद की जा सकती है।