शाहरुख को मेलबर्न यूनिवर्सिटी ने दी मानद डॉक्टरेट की डिग्री, अभिनेता के पास हुई पांच उपाधियां
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पास इस वीकेंड को सेलीब्रेट करने के लिए बहुत कुछ है।
दरअसल, उन्हें ना सिर्फ मेलबर्न के दसवें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है बल्कि उन्हें मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया है।
यकीनन यह शाहरुख और उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैन्स के लिए भी बहुत बड़ी खुशखबरी है।
उपलब्धि
शाहरुख की यह पांचवी डॉक्टरेट की उपाधि
शाहरुख के एक फैन पेज ने अभिनेता का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में शाहरुख मानद डॉक्टरेट की उपाधि लेते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि शाहरुख को यह सम्मान मानवता के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया गया है।
यह शाहरुख की पांचवी डॉक्टरेट की उपाधि है।
वहीं, सबसे खास बात यह है कि शाहरुख दुनिया के पहले अभिनेता हैं जिनके पास डॉक्टरेट की पांच उपाधियां हैं।
ट्विटर पोस्ट
डिग्री लेते शाहरुख खान
SRK preps to map his way to receive his doctorate! ❤️#IFFM #IFFM2019 #SRKinAustralia #IFFMHonoursSRK pic.twitter.com/mfuHeKAzL5
— SRK Universe Fan Club (@SRKUniverse) August 9, 2019
रिएक्शन
गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- शाहरुख
इस सम्मान को मिलने पर शाहरुख ने कहा, "ला ट्रोब से यह सम्मान मिलने के बाद मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस यूनिवर्सिटी का भारतीय संस्कृति के साथ लंबा संबंध है और यह महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठा चुकी है।"
शाहरुख ने यह भी कहा, "यह सिर्फ मीर फाउंडेशन के लए नहीं है बल्कि यह हर उस महिला की हिम्मत के लिए है जो अन्याय, असमानता और अमानवीयता की क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाती है।"
ट्विटर पोस्ट
ला ट्रोब यूनिवर्सिटी का ट्वीट
‘I am deeply grateful to @latrobeuni for its graciousness in offering scholarships for the education of young women from my country. I doff my hat a million times to you!' - @iamsrk
— La Trobe University (@latrobe) August 9, 2019
Read about the La Trobe PhD scholarship in honour of Shah Rukh Khan: https://t.co/JWkOXJ9Wl8 #SRK pic.twitter.com/fJ7ldcbCMN
जानकारी
साल 2018 में शाहरुख को दिया गया था क्रिस्टल अवॉर्ड
बता दें कि शाहरुख एक सामाजिक संस्था मीर फाउंडेशन चलाते हैं जिसमें एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं को सशक्त किया जाता है। शाहरुख को साल 2018 में एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद करने वालों के लिए क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाजा गया था।
फेस्ट
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में चीफ गेस्ट बनकर शामिल हुए शाहरुख
बता दें कि शाहरुख, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में चीफ गेस्ट बनकर शामिल हुए।
शाहरुख के लिए कुछ स्पेशल डाउन सिंड्रोम से पीड़ित फैंस ने एक डांस परफॉर्मेंस भी की थी।
8 अगस्त से शुरू हुआ फेस्टिवल 17 अगस्त तक चलेगा।
इस फेस्टिवल में शामिल होने बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां पहुंची हैं।
15 अगस्त तक वहां भारत की 22 से ज्यादा लैंग्वेज की 60 फिल्में दिखाई जाएंगी।
जानकारी
'जीरो' के बाद शाहरुख ने नहीं साइन की कोई फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने 'जीरो' के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है। हालांकि शाहरुख के कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करने की खबरें आ चुकी हैं। लेकन शाहरुख किस फिल्म को साइन करते हैं ये देखने वाली बात होगी।