
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक
क्या है खबर?
अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'औरों में कहां दम था' को 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'औरों में कहां दम था' को OTT पर रिलीज किया गया है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
औरों में कहां दम था
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें फिल्म
'औरों में कहां दम था' को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। निर्माताओं ने इस खबर का जानकारी देते हुए लिखा, 'वक्त से जुदा हुए दो दिल, प्यार से फिर से जुड़ गए।'
'औरों में कहां दम था' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। 'दसवीं' के बाद यह अजय और नीरज के बीच दूसरा सहयोग है।
जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Two hearts separated by time, reunited with love 🫶#AuronMeinKahanDumThaOnPrime, Watch Now: https://t.co/v7ZDJ1iy1M pic.twitter.com/jYo7mdCJva
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 26, 2024