'औरों में कहां दम था' का नया गाना 'किसी रोज' जारी, मैथिली ठाकुर ने लगाए सुर
क्या है खबर?
'मैदान' के बाद अब अजय देवगन फिल्म 'औरों में कहां दम था' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान नीरज पांडे ने संभाली है।
इस फिल्म में अजय की जोड़ी एक बार फिर तब्बू के साथ बनी है। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।
अब निर्माताओं ने 'औरों में कहां दम था' का पहला गान 'किसी रोज' जारी कर दिया है, जिसे गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी आवाज दी है।
औरों में कहां दम था
मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं बोल
'औरों में कहां दम था' के नए गाने 'किसी रोज' के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, वहीं एमएम कीरावानी ने इस गाने को कंपोज किया है।
यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामान विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#KisiRoz baras jal-thal kar de....🎶
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 26, 2024
Full video out now: https://t.co/acfUPaKfwc#AuronMeinKahanDumTha releasing in cinemas on 2nd August, 2024.@neerajpofficial #Tabu @jimmysheirgill @saieemmanjrekar @shantanum07 @nh_studioz @FFW_Official @PanoramaMovies @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/SRLdOtUmj1