बॉक्स ऑफिस: 'औरों में कहां दम था और 'उलझ' ने टेक दिए घुटने, जानिए कितने कमाए
अजय देवगन-तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' और जाह्नवी कपूर की 'उलझ' ये दोनों फिल्में 2 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया। पहले ही दिन ये दोनों फिल्में टिकट खिड़की पर फुसकी बम साबित हुईं। लग रहा था कि वीकेंड में इनकी कमाई में सुधार आएगा, लेकिन सिनेमाघरों में दोनों ही फिल्में दर्शकों के लिए तरस गई। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कुल कितना कारोबार किया।
'औरों में कहां दम था' ने 9वें दिन कमाए 50 लाख
सैकनिल्क के मुताबिक, 'औरों में कहां दम था' ने पहले वीकेंड में 10.1 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले 3 दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही सपाट दौड़ी है। ओपनिंग डे पर इसने महज 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन शनिवार को कमाई 2.15 करोड़ रुपये थी। फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में प्रवेश कर चुकी है। 9वें दिन इसने 50 लाख रुपये अपने खाते से जोड़े, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 10.95 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कहानी और कलाकार
लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'औरों में कहां दम था' अजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है। इसके निर्देशक नीरज पांडे हैं। इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी भी दिखे हैं। फिल्म में अजय और तब्बू की अधूरी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो ताउम्र पूरी नहीं हो पाती। अजय की पिछली फिल्म 'मैदान' थी, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन फिल्म की तारीफ जरूर हुई।
'उलझ' का हाल और भी बुरा
एक ओर जहां अजय की स्टार पावर के बावजूद 'औरों में कहां दम था' पिट गई है, वहीं जाह्नवी और गुलशन देवैया की 'उलझ' भी पहले वीकेंड में ही फ्लॉप साबित हुई है। 'उलझ' का सिनेमाघरों में हाल और भी बुरा है। 9 दिनों में इस फिल्म ने महज 7.2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। रिलीज के 9वें दिन इस फिल्म ने 55 लाख रुपये कमाए और इसके बाद इसका कुल कारोबार 8.10 करोड़ रुपये हो गया है।
सिनेमाघरों से साफ होने वाली हैं ये दोनों फिल्में
'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' की कमाई लाखों में सिमट गई है। हालांकि, सिनेमाघरों में विकल्प की कमी के कारण धीरे-धीरे ही सही ये फिल्म 15 अगस्त तक कुछ ना कुछ कमाई करती रहेंगी, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2', अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और 'वेदा' जैसी 3 फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसके बाद उलझ और औरों में कहां दम था का सूपड़ा साफ हो जाएगा।