बॉक्स ऑफिस पर 'औरों में कहां दम था' का अब खेल खत्म, सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल
फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले काफी समय से चर्चा में थी। रिलीज होने से पहले इसके प्रचार-प्रचार के दौरान कहा गया था कि फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी, लेकिन सिनेमाघरों में आते ही फिल्म की हालत खस्ता हो गई। पहले ही दिन अजय देवगन की यह फिल्म टिकट खिड़की पर फेल हो गई थी। एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब इस फिल्म ने कोई कमाल दिखाया हो। आइए इसका कुल कारोबार जानते हैं।
बड़ी मुश्किल से घिसट-घिसटकर पार किया 10 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। फिल्म का 1 हफ्ते का कलेक्शन 10.09 करोड़ रुपये रहा है। अब फिल्म की रिलीज के दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक 'औरों में कहां दम था' ने रिलीज के 8वें दिन 30 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ 'औरों में कहां दम था' का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 10.40 करोड़ रुपये हो गया है।
हर दिन घटती जा रही फिल्म की कमाई
'औरों में कहां दम था' अब दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। इसकी कमाई हर दिन घट रही है। अब इसके लिए लाखों कमाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दूसरे वीकेंड से पहले ही यह बड़े पर्दे से उतर सकती है। वैसे भी अब 15 अगस्त को सिनेमाघरों में 'स्त्री 2' सहित कई नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसके चलते 'औरों में कहां दम था' के लिए मामूली कमाई करने का मौका भी खत्म हो जाएगा।
फिल्म में दिखी अजय-तब्बू की अधूरी प्रेम कहानी
लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से बनी औरों में कहां दम था' अजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है। इसके निर्देशक नीरज पांडे हैं। इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी भी दिखे हैं। फिल्म में अजय और तब्बू की अधूरी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो ताउम्र पूरी नहीं हो पाती। अजय की पिछली फिल्म 'मैदान' थी, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन फिल्म की तारीफ जरूर हुई।
बुरी तरह पिटी 'उलझ'
उधर सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी 'उलझ' का बेहद बुरा हाल है। ये स्पाई थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। 'उलझ', 'औरों में कहां दम था' के साथ ही 2 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी। पहले हफ्ते में फिल्म महज 7.22 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। सैकनिल्क के मुताबिक, 8वें दिन इसने 35 लाख की कमाई की है। इसके बाद 'उलझ' का 8 दिनों का कुल कारोबार 7.55 करोड़ रुपये हो गया है।