Page Loader
सलमान और रणबीर के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं 'जवान' के निर्देशक एटली, कही ये बात
सलमान और रणबीर संग काम करना चाहते हैं एटली

सलमान और रणबीर के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं 'जवान' के निर्देशक एटली, कही ये बात

Sep 19, 2023
01:47 pm

क्या है खबर?

साउथ के जाने-माने निर्देशन एटली कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म टिकट खिड़की पर 493.63 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 900 करोड़ रुपये की ओर है। अब शाहरुख के बाद एटली ने बॉलीवुड के अन्य 2 बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है, जिसमें सलमान खान और रणबीर कपूर का नाम शामिल है।

बयान 

ऋतिक रोशन भी करते हैं जबरदस्त एक्शन- एटली

एटली ने हाल ही में खुलाया किया कि मौजूदा वक्त में वह एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं और यह इंतजार खत्म होते ही वह सलमान या रणबीर में से किसी एक से बात करेंगे। ईटाइम्स के साथ बातचीत में एटली ने कहा, "मैं शाहरुख के बाद सलमान सर और रणबीर सर के साथ काम करना चाहता हूं। मैं ऋतिक सर के साथ भी फिल्म बनाना चाहता हूं क्योंकि वो जबरदस्त एक्शन करते हैं।"

अगली फिल्म

अगले साल आएगी एटली और वरुण धवन की फिल्म

फिल्म 'जवान' के बाद एटली की अगली बॉलीवुड फिल्म में वरुण धवन नजर आने वाले हैं। फिलहाल, इस फिल्म का नाम तय नहीं है और इसे 'VD 18' कहा जा रहा है। इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अभिनय करती नजर आएंगी। यह एक मसाला एक्शन-एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसमें वरुण पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में वह अब तक के अपने सबसे अलग अवतार में दिखाई देंगे।