अथिया शेट्टी ने सलमान खान की फिल्म से की करियर की शुरुआत, जानिए कैसा रहा सफर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
अथिया 2015 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद कम ही फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन वह अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं।
5 नवंबर, 1992 को मुंबई में जन्मी अथिया आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए आज अथिया के जन्मदिन के मौके पर उनके अब तक के फिल्मी सफर पर नजर डालते हैं।
डेब्यू
पहली फिल्म में सूरज पंचोली के साथ बनी अथिया की जोड़ी
अथिया ने 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनकी जोड़ी सूरज पंचोली के साथ बनी थी।
इसमें अथिया ने राधा माथुर की भूमिका निभाई, जिसे अपना अपहरण करने वाले सूरज से प्यार हो जाता है।
इस फिल्म के निर्माता सलमान खान थे और यह सुभाष घई की 1983 की इसी नाम की फिल्म का रीमेक थी।
सोनी लिव पर मौजूद यह फिल्म करीब 34 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ असफल साबित हुई थी।
वापसी
दो साल बाद कॉमेडी फिल्म से अभिनेत्री ने की वापसी
'हीरो' के असफल होने के बाद अथिया ने 2 साल बाद कॉमेडी फिल्म 'मुबारकां' से बड़े पर्दे पर वापसी की।
अनीस बज्मी की इस फिल्म में अथिया के साथ अर्जुन कपूर, इलियाना डीक्रूज और अनिल कपूर अहम भूमिका में थे।
हालांकि, अच्छे सितारे होने के बाद भी फिल्म खास कमाल नहीं कर सकी और इसकी कमाई 55.59 करोड़ रुपये ही रही।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में पंजाबी लड़की के किरदार में अथिया के अभिनय को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।
आखिरी फिल्म
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आईं अथिया
2018 में अथिया फिल्म 'नवाबजादे' के गाने 'तेरे नाल नचाना' में नजर आई थीं, जो भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।
2019 में अथिया, देबमित्र बिस्वाल की कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का हिस्सा बनीं, जिसमें उनकी जोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बनी।
यह फिल्म भी दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं रही और इसका कलेक्शन महज 2 करोड़ रुपये ही हुआ।
इस फिल्म के बाद अभिनेत्री किसी फिल्म में नजर नहीं आईं और पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं।
नेटवर्थ
अथिया के पास है करोड़ों की संपत्ति
अथिया की फिल्में भले ही अपना कमाल नहीं दिखा पाई हैं, लेकिन वह ऐड और ब्रांड का प्रचार करके अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री एक विज्ञापन के लिए 30 से 50 लाख रुपये और फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।
2022 में अथिया की संपत्ति 28 करोड़ रुपये थी, जो अब 2023 में 29 करोड़ रुपये हो गई है।
अभिनेत्री के पास ऑडी Q7, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास और फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है।
जानकारी
केएल राहुल से इसी साल रचाई शादी
अथिया ने इसी साल जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल से शादी की है। दोनों 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में सुनील के खंडाला स्थित बंगले में शादी रचाई थी।