'बिग बॉस' से बाहर आते ही चमकी आसिम की किस्मत, सलमान की फिल्म में मिला मौका!
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' को खत्म हुए काफी दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसके प्रतिभागियों को लेकर हर दिन कुछ नया सुनने को मिलता है। खासकर आसिम रियाज काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
हाल ही में उन्हें जैकलीन फर्नांडिज के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'मेरे अंगने' में देखा गया था।
अब पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि आसिम को सलमान खान की आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में काम करने का ऑफर मिला है।
भूमिका
आसिम निभाएंगे यह किरदार
गौरतलब है कि हाल ही में इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया गया था। इसका निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।
फिल्म में चार भाईयों की कहानी को पेश किया जाएगा, जिसमें सलमान सबसे बड़े भाई होंगे, जबकि आसिम को उनके तीन छोटे भाईयों में से एक की भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला है।
हालांकि, फिलहाल इन खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आसिम के फैंस इस खबर को जान खुशी से झूम उठेंगे।
चर्चा
पहले ही सलमान कर चुके थे आसिम के पिता से बात
आसिम ने शो से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, "सलमान ने मेरे अब्बू से एक फिल्म को लेकर बात की है, जिसके लिए उन्होंने मुझे अपनी बॉडी पर काफी मेहनत करने के लिए कहा है। साथ ही सलमान ने कहा है कि मुझे अपने रोल में पूरी तरह से घुसना होगा।"
हालांकि, उस समय भी उन्होंने अपने किरदार या फिल्म को लेकर कोई जिक्र नहीं किया था।
कहानी
कुछ ऐसा होगा फिल्म का कॉन्सेप्ट
जब फरहाद सामजी ने सलमान को फिल्म का कॉन्सेप्ट सुनाया गया तो उन्हें यह बेहद आया और उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।
सूत्रों के अनुसार, यह साउथ अभिनेता अजीत की हिट तमिल फिल्म 'वीरम' की हिन्दी रीमेक होगी।
इसमें हिन्दू और मुस्लिम के एंगल को इमोशनल तरीके से पेश किया जाएगा, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की कहानी में थोड़ा बदलाव किया है ताकि दर्शक इसके साथ आसानी से कनेक्ट हो पाएं।
स्टोरी लाइन
जानिए क्या थी 'वीरम' की कहानी?
'वीरम' 2014 में आई एक एक्शन फिल्म थी। इसमें अजीत कुमार और तमन्ना भाटिया को मुख्य किरदार में देखा गया था।
इसमें चार भाईयों की कहानी को दिखाया गया था। बड़े भाई को लगता है कि अगर उनकी लाइफ में कोई लड़की आई तो वह उन्हें अलग कर देगी, जबकि तीनों छोटे भाई चाहते हैं उनका बड़ा भाई शादी कर लें।
ऐसे में उनकी लाइफ में एक लड़की की एंट्री होती है।
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा।
खबरों के अनुसार दबंग खान के जीजा आयुष शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
अगर सब ठीक रहा तो आसिम रियाज के किरदार को लेकर भी जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।
इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त और सितंबर के बीच शुरु होगी। फिल्म का प्रोड्क्शन साजिद नाडियाडवाला करेंगे और यह फिल्म 2021 की ईद तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सुर्खियां
इन वजहों से चर्चा में हैं आसिम
आसिम इन दिनों हिमांशी खुराना के साथ अपने रिश्तो को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं।
हाल ही में इन्होंने अपने इस रिश्ते को आधिकारिक तौर पर भी स्वीकार कर लिया है।
जल्द ही दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज होने वाला है, जिसका पोस्टर दोनों ही सितारों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
बता दें कि इनकी मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
इंस्टाग्राम पोस्ट