आशा पारेख और तनुजा ने उठाया सवाल, कहा- अमिताभ की तरह हमें क्यों नहीं मिलता काम?
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां आशा पारेख और तनुजा अपने जमाने में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं और आज भी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके करियर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा क्यों है कि उन्हें अब दादी और मां के किरदार मिलते हैं जबकि अमिताभ बच्चन को मुख्य भूमिकाओं में देखा जा रहा है?
हमारे लिए किरदार क्यों नहीं लिखे जाते- पारेख
तनुजा और पारेख ने मैत्री फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव में बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर बात की और कहा कि पुरुष अभिनेताओं के मुकाबले उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। पारेख ने कहा, "अमिताभ के लिए आज भी किरदार लिखे जा रहे हैं। लोग हमारे लिए भूमिकाएं क्यों नहीं लिख रहे? हमें भी ऐसे रोल मिलने चाहिए जो फिल्म के लिए अहम हों, लेकिन ऐसा नहीं है। हम मां या बहन की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन इसमें किसे दिलचस्पी है?"
शादी के बाद खत्म हो जाता था महिलाओं का करियर- पारेख
इसके बाद पारेख ने गुजरे जमाने में शादीशुदा महिलाओं के बारे में क्या सोच होती थी उस पर बात की। उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए उन दिनों ऐसा था कि अगर उनकी शादी हो गई तो उनका करियर खत्म हो गया, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसके अलावा अब आज अभिनेताओं की उम्र 50 या 55 हो सकती है और वे 20 साल के कलाकारों के साथ काम कर सकते हैं, जो स्वीकार्य है।"
अभिनेताओं को हमेशा से मिली ज्यादा फीस- तनुजा
तुनजा ने पारेख की बातों का समर्थन करने के साथ अभिनेत्रियों को सलाह देते हुए कहा, "आज महिलाओं को यह समझना जरूरी है कि आपके पास कुछ भी करने की क्षमता है। आप अपने आप से यह नहीं कह सकते कि मुझसे नहीं होगा, यह असंभव है।" इसके अलावा तनुजा ने वेतन असमानता के बारे में कहा, "इंडस्ट्री में यह एक ऐसी समस्या है, जो आज भी है और पहले भी थी। अभिनेताओं को हमेशा से ज्यादा फीस मिली है।"
बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते होती थी परेशानी
इसके अलावा पारेख और तनुजा ने अभिनेत्रियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते होने वाली परेशानियों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि पहले आधुनिक स्टूडियो में भी सभी के लिए केवल एक बाथरूम होता था, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतें होती थीं। तनुजा ने कहा, "आज के जमाने में अभिनेत्रियां इन परेशानियों के बारे में खुलकर बात कर सकती हैं, लेकिन हमें ऐसा ही सिखाया गया था कि बात नहीं करनी है।"
आखिरी बार इन फिल्मों में आईं नजर
तनुजा हाल ही में आई सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' का हिस्सा थीं। इससे पहले वह 2017 में टीवी शो 'आरंभ' में भी दिखाई दी थीं। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2012 में अजय देवगन के साथ आई 'सन ऑफ सरदार' थी। पारेख 1996 में 'मुट्ठीभर जमीन' में नजर आई थीं और इसके बाद 1999 में आखिर बार वह 'सर आंखों पर' में कैमियो करती दिखी थीं। दोनों अभिनेत्रियां छोटे पर्दे पर कई रियलिटी शो में मेहमान बनकर आई हैं।