Page Loader
आशा भोसले बोलीं- आजकल महिलाएं बच्चा पैदा करना बोझ समझती हैं, मैंने तो अकेले 3 पाले
आशा भोसले आधुनिक रिश्तों पर बोलीं

आशा भोसले बोलीं- आजकल महिलाएं बच्चा पैदा करना बोझ समझती हैं, मैंने तो अकेले 3 पाले

Sep 24, 2024
11:53 am

क्या है खबर?

जानी-मानी गायिका आशा भोसले ने हाल ही में तलाक के बढ़ते मामलों, युवा पीढ़ी का शादी के प्रति दृष्टिकोण और आधुनिक रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों अब तलाक के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि उनके जमाने में ऐस कम ही सुनने को मिलता था। उन्होंने अपनी शादी के खट्टे-मीठे अनुभवों को भी साझा किया और बताया कि उनके जमाने में तलाक ही एकमात्र उपाय नहीं होता था। आइए जानें क्या कुछ बोलीं आशा।

दिल की बात

समस्याएं तो मेरी शादी में भी थीं- आशा

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के साथ बातचीत के दौरान आशा बोलीं, "मेरी जिंदगी में भी बहुत सारी समस्याएं आई हैं। ऐसी परेशानियों के बीच मैं ज्यादा से ज्यादा अपने तीनों बच्चों के साथ अपनी मां के घर चली जाया करती थी, लेकिन अपने पति से तलाक लेने के बारे में कभी नहीं सोचा। हालांकि, आजकल मैं हर महीने तलाक के कागजात भेजने वाले शादीशुदा जोड़ों के बारे में सुनती हूं। ऐसा क्यों हो रहा है गुरुदेव?"

कारण

"आजकल प्यार जल्दी खत्म हो जाता है"

आशा बोले, "मैं 90 साल की हूं। मैंने इस बीच कई जोड़ियां देखीं, लेकिन उन्हें आज की पीढ़ी की तरह छोटी-छोटी बातों पर इतने कठोर कदम उठाते नहीं देखा। मुझे लगता है कि आजकल के लोगों के बीच का प्यार बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। वे एक-दूसरे से ऊब जाते हैं। शायद इसलिए तलाक के मामले बढ़ रहे हैं।" इस पर रविशंकर ने सहमति जताते हुए कहा कि आजकल लोगों के बीच प्यार कम और आकर्षण ज्यादा होता है।

परवरिश

मैंने तो अपने 3 बच्चे अकेले पाले- आशा

आशा कहती हैं, "आजकल महिलाएं बच्चे पैदा करना बोझ समझती हैं। मैंने 10 की उम्र में बतौर प्लेबैक सिंगर काम करना शुरू कर दिया था। इस दौरान मेरे 3 बच्चे हुए। उन्हें पाला, उनकी शादी की और अब मेरे पोते-पोतियां हैं। मैंने अपने पति के बिना भी सभी जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक और अकेले निभाईं। मैंने ये सब तब किया, जब मैं एक व्यस्त और कामकाजी महिला थीं। दिन-रात काम करती थी। फिर भी मैंने अपने बच्चों, उनकी पढ़ाई का ख्याल रखा।"

शादी

आशा ने कीं 2 शादियां

बता दें कि आशा ने अपनी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी 31 वर्षीय गणपतराव भोंसले के साथ शादी की थी। उस समय वह सिर्फ 16 साल की थीं। उन्होंने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ शादी की थी और उनके 3 बच्चे थे। हालांकि, 1960 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद आशा ने 47 की उम्र में 1980 में संगीत निर्देशक आरडी बर्मन से शादी रचाई और फिर उनकी मृत्यु तक वह उनके साथ रहीं।

जानकारी

अभिनय भी कर चुकी हैं आशा

'पिया तू अब तो आ जा', 'दम मारो दम', 'चुरा लिया है' और 'ये मेरा दिल' जैसे कई सुपरहिट गाने गा चुकीं आशा ने 2013 में फिल्म 'माई' से अभिनय की शुरुआत की थी। वह दुनियाभर के प्रमुख शहरों में अपना रेस्तरां भी चलाती हैं।