Page Loader
'बागबां' की अभिनेत्री आरजू गोवित्रिकर ने तोड़ी तलाक पर चुप्पी, बोलीं- बेरहमी से पीटता था पति
'बागबां' की अभिनेत्री आरजू गोवित्रिकर ने तोड़ी तलाक पर चुप्पी

'बागबां' की अभिनेत्री आरजू गोवित्रिकर ने तोड़ी तलाक पर चुप्पी, बोलीं- बेरहमी से पीटता था पति

Aug 05, 2021
06:53 pm

क्या है खबर?

फिल्मों और टीवी पर काम कर चुकीं अभिनेत्री आरजू गोवित्रिकर ने अपने पति सिद्धार्थ सभरवाल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उन्होंने सिद्धार्थ से तलाक लेने की अर्जी दो साल पहले दायर की थी, जिसके बारे में उन्होंने अब खुलकर मीडिया से बात की है। आरजू ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ उन्हें किस कदर प्रताड़ित करता था। आइए जानते हैं आरजू ने क्या कुछ कहा।

जानकारी

बर्दाश्त की भी हद होती है- आरजू

ईटाइम्स से आरजू ने कहा, "बस बहुत हुआ। बर्दाश्त की भी हद होती है। मैं अब इस झूठ को और सहन करने वाली नहीं हूं। मैंने अपने आत्मसम्मान को भी ताक पर रख दिया।" उन्होंने कहा, "मैंने संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी सिर तक पहुंच गया था और मैं सिद्धार्थ के साथ अपना रिश्ता आगे नहीं चला पाई। वह मुझे इतना पीटता था कि मेरे शरीर पर काले और नीले रंग के निशान आ जाते थे।"

प्रताड़ना

मुझे गंदी गालियां देता था- आरजू

आरजू ने कहा, "मैंने इस बारे में कभी मीडिया से बात नहीं की, लेकिन आज मैं आपको बताना चाहती हूं कि उसने मुझे गर्दन से खींचा और फ्लैट से बाहर धक्का देने की कोशिश की।" उन्होंने कहा, "वह मुझे गंदी-गंदी गालियां देता था। मेरे पेट पर लात मारता था और मुझे बुरी तरह पीटता था। मैं बाहर तक नहीं जा पाती थी, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे घाव किसी को दिखें। वह मुझे घर की बाई कहता था।"

अफेयर

रशियन महिला को डेट कर रहा था आरजू का पति

आरजू ने बताया, "शादी के दो साल बाद उसने पहली बार मुझ पर हाथ उठाया था। हमारे बेटे के जन्म के बाद तो हम बिल्कुल अलग हो गए। वह अलग कमरे में सोने लगा। फिर मुझे पता चला कि उसकी एक रशियन गर्लफ्रेंड है, जिससे वह लगातार बातें करता है।" उन्होंने कहा, "मेरे पास उसकी चैट्स हैं और CC टीवी फुटेज भी, जिसमें ये मुझे पीट रहा है। ये सब चीजें मुझे न्याय दिलाने में मदद करेंगी।"

जानकारी

2019 में आरजू ने दर्ज करवाया था घरेलू हिंसा का मामला

आरजू ने 2019 में पति पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि उनका पति शराब पीता है। इसी वजह से दोनों की लड़ाई हुई थी। आरजू ने कहा था कि शराब के नशे में पति ने उनके साथ मारपीट की।

जानकारी

कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं आरजू

आरजू गोवित्रिकर एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर की बहन हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो वह पेशे से एक इंजीनियर थीं, लेकिन अदिति के कहने पर आरजू मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आ गईं। आरजू ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। टीवी की दुनिया में वह 'CID', 'नागिन 2', 'एक लड़की अनजानी सी' और 'घर एक सपना' जैसे धारावाहिकों में नजर आईं। उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बागबां' में भी देखा गया था।