Page Loader
डेब्यू की खबरों के बीच 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ शाहरुख के बेटे आर्यन की तस्वीरें वायरल

डेब्यू की खबरों के बीच 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ शाहरुख के बेटे आर्यन की तस्वीरें वायरल

Jul 25, 2019
12:01 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भले ही अभी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर का आगाज ना किया हो, लेकिन वह लाइमलाइट में हमेशा बने रहते हैं। हाल ही में शाहरुख एंड फैमिली छुट्टी पर गईं थीं। वहां से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। इसके बाद अब आर्यन की कुछ प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं। इसमें आर्यन, मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं।

जानकारी

तस्वीरों में खुश दिख रहे आर्यन

इन वायरल तस्वीरों में आर्यन और उनकी दोस्त कोजी होते दिख रहे हैं। इसमें आर्यन ब्लैक अवतार में दिख रहे हैं जबकि उनकी दोस्त ने लाल रंग के कपड़े पहने हुए हैं। दोनों तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आर्यन खान की वायरल तस्वीरें

रिपोर्ट्स

आर्यन लंदन बेस्ड ब्लॉगर को कर रहें डेट!

हाल ही में आर्यन के लंदन बेस्ड ब्लॉगर को डेट करने की खबरें आईं थीं। हालांकि इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। डेटिंग की खबरों के बीच आर्यन की ये वायरल तस्वीरें देख लग रहा है कि शायद आर्यन सच में इस समय ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं! लेकिन एक सवाल जो और उठता है कि तस्वीरों में दिख रही आर्यन की दोस्त वही ब्लॉगर है या कोई और?

आवाज

'द लायन किंग' के लिए आर्यन ने किया वायसओवर

मालूम हो कि हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी संस्करण में आर्यन ने वायसओवर किया है। आर्यन ने सिंबा के लिए अपनी आवाज दी है। आर्यन की आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में मुसाफा के लिए शाहरुख ने वायसओवर किया है। बता दे कि 'द लायन किंग' की कहानी है जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की है। इसमें पिता और बेटे के बेहतरीन रिश्ते को दिखाया गया है।

जानकारी

इससे पहले भी डिजनी की फिल्म के लिए आर्यन दे चुके हैं आवाज

बता दें कि आर्यन जब सात साल के थे तो उन्होंने डिजनी की फिल्म 'द इनक्रेडिबल्स' के हिंदी संस्करण में एक छोटे बच्चे के रोल के लिए डबिंग की थी। उस फिल्म में शाहरुख ने लीड रोल के लिए आवाज दी थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

पिता और भाई के साथ आर्यन

बयान

फिल्ममेकिंग पढ़ रहे हैं आर्यन

बता दें कि आर्यन इस समय फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। अपने बच्चों के करियर के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि वह चाहते हैं कि किसी प्रोफेशन में जाने से पहले बच्चे स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर लें।

रिपोर्ट्स

'हिरण्यकश्यप' से बॉलीवुड में कर सकते हैं एंट्री!

पहले खबरें थी कि आर्यन, करण जौहर की 'तख्त' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इसमें वह करण को असिस्ट करेंगे। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन, डायरेक्टर गुनेशकर की माइथोलॉजिकल फिल्म 'हिरण्यकश्यप' से इंडस्ट्री में कदम कर रख सकते हैं। फिल्म में आर्यन, प्रहलाद की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। इसमें प्रभास और राणा दग्गुबाती का किरदार एक-दूसरे के खिलाफ होगा। फिल्म में 'बाहुबली' की ही एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी भी नजर आएंगी।