आर्यन ने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए किया टेस्ट शूट, बतौर निर्देशक शुरू कर रहे पारी
पिछले काफी समय से शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अपने वेब डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। आए दिन उनके पहले प्रोजेक्ट से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। सुनने में आ रहा था कि वह एक वेब सीरीज के जरिए पर्दे पर अपना हुनर पेश करने वाले हैं। बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने के लिए आर्यन ने कमर कस ली है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
शुरू हो गया सीरीज के प्री-प्रोडक्शन का काम
पिंकविला के मुताबिक, आर्यन इस वेब सीरीज के लेखक होने के साथ निर्देशक भी हैं। बीते शुक्रवार और शनिवार को उन्होंने इस पर स्टूडियो में काम शुरू किया है। आर्यन चाहते हैं कि सीरीज की शूटिंग शुरू होने से पहले क्रू और सीरीज से जुड़े बाकी प्रोडक्शन के साथी इसे अच्छी तरह समझ लें। सीरीज का नाम अभी तय नहीं हुआ है। प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही इसकी शूटिंग की तारीख भी तय हो जाएगी।
आर्यन बनेंगे फिल्ममेकर, सुहाना बनेंगी एक्ट्रेस
शाहरुख पहले ही साफ कर चुके हैं कि आर्यन की दिलचस्पी अभिनय में जरा भी नहीं है। वह निर्देशक ही बनना चाहते हैं। शाहरुख ने कहा था, "वह लिख रहा है, निर्देशन और दूसरी जरूरी चीजों के बारे में चार साल से समझ रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में फिल्ममेकर बनने की पढ़ाई सबसे बेहतरीन और मुश्किल है।" उन्होंने कहा, "मेरी बेटी सुहाना एक्टिंग करना चाहती है। उसने चार साल का थिएटर कोर्स भी किया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सुहाना भी फिल्मों में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही हैं। वह नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन फिल्ममेकर जोया अख्तर कर रही हैं। यह सीरीज लोकप्रिय आर्ची कॉमिक्स पर आधारित होगी।
NCB ने किया था आर्यन को ड्रग केस में गिरफ्तार
आर्यन को बीते साल ड्रग केस में NCB ने गिरफ्तार किया था। वह मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रही हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में शामिल थे। आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया गया था। 22 घंटों तक चली पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया। वह इस वक्त जमानत पर जेल से रिहा हैं।
ये स्टार किड्स भी रखने वाले हैं फिल्मी दुनिया में कदम
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, सुहाना खान के साथ 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। खुशी कपूर भी बॉलीवुड में आगाज करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से अभिनय जगत में कदम रख रही हैं। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और आमिर खान की बेटी इरा खान बतौर निर्देशक बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं।