अरुण गोविल नहीं कर पाए रामलला के दर्शन, बोले- फिर कभी आऊंगा
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह में धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका अदा करने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी शामिल हुए। अभिनेता कार्यक्रम से कई दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे और उन्होंने दीपिका चिखलिया (सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) के साथ अपना गाना 'हमारे राम आए हैं' भी जारी किया। अब अरुण ने खुलासा किया कि वह रामलला के दर्शक अच्छे से नहीं कर पाए।
अरुण गोविल ने कही ये बात
NDTV के एक खास बातचीत में अरुण ने कहा, "इस भव्य समारोह में उपस्थित रहना एक अलौकिक अनुभव रहा। सपना तो पूरा हो गया, लेकिन मंदिर में काफी भीड़ होने के चलते ठीक प्रकार से दर्शन नहीं हो सके। शांतिपूर्वक दर्शन करने के लिए मैं फिर कभी मंदिर आउंगा।" अरुण ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह चिरंजीवी और राम चरण के साथ नजर आ रहे हैं।