फिल्म 'आर्टिकल 370' की पकड़ दूसरे सप्ताह में भी मजबूत, जानें 14वें दिन की कमाई
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। आइए जानते हैं 'आर्टिकल 370' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'आर्टिकल 370' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 14वें दिन 'आर्टिकल 370' ने 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57.55 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में यह फिल्म अब तक 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। टिकट खिड़की पर 'आर्टिकल 370' का सामना किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से हो रहा है। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' भी 8 मार्च को सिनेमाघरों का रुख कर चुकी है।
ऐसी है 'आर्टिकल 370' की कहानी
'आर्टिकल 370' 6 अध्याय में धारा 370 हटाने की कहानी कहती है, जिसकी शुरुआत 2016 में खुफिया अधिकारी जूनी हक्सर (यामी) से होती है। जूनी आतंकवादी संगठन के युवा कमांडर बुरहान वानी को मुठभेड़ में मार देती है, जिसके चलते कश्मीर में हिंसा भड़क उठाती है और उन्हें इसका जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली भेज दिया जाता है। इसके बाद PMO सचिव राजेश्वरी स्वामीनाथन (प्रियामणि) हरकत में आती हैं और जूनी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नेतृत्व सौंपती हैं।