Page Loader
कीकू शारदा पर 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

कीकू शारदा पर 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

Aug 06, 2019
01:38 pm

क्या है खबर?

टेलीविजन अभिनेता और कॉमेडियन कीकू शारदा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैंं। दरअसल, आर्ट डायरेक्टर नितिन कुलकर्णी ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इन छह आरोपियों में से एक कीकू शारदा का भी नाम है। नितिन ने यह शिकायत मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। कीकू सहित छह आरोपियों पर 50.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

जानकारी

कीकू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

दरअसल, नितिन ने चैरिटेबल ट्रस्ट 'द मुंबई फेस्ट' के छह लोगों पर 50.70 लाख रुपये के धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। चूंकि कीकू इस ट्रस्ट के साथ जुड़े हुए हैं इसलिए शिकायत में उनके नाम का भी उल्लेख किया गया है।

रिपोर्ट्स

शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता को पिछले साल बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स) के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फेस्ट के एक सेट को डिजाइन करने का काम दिया गया था। इस शिकायत में कहा गया है कि नितिन को कभी भी ट्रस्ट और उनके बीच हुए एग्रीमेंट की कॉपी नहीं दी गई। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि उन्हें दिया गया चेक तक बाउंस हो गया।

बयान

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "ट्रस्ट और शिकायतकर्ता के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। शिकायत मिलने के बाद हमने FIR दर्ज कर ली है और हमारी जांच जारी है। हम दोनों पक्षों द्वारा किए गए दावों का सत्यापन करेंगे।"

बयान

मैं ट्रस्ट का सदस्य नहीं- कीकू

बता दें कि कीकू के पिता 'द मुंबई फेस्ट' के सेक्रेटरी हैं और उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्ता से इनकार किया है। वहीं, कीकू का भी कहना है कि बिना किसी कारण के उनका नाम मामले में खींचा गया है। कीकू ने कहा, "मैंने दूसरे सेलीब्रिटीज की तरह सिर्फ इस इवेंट को अटेंड किया था। हालांकि, मेरे पिता इसके सेक्रेटरी हैं लेकिन मैं इसका सदस्य नहीं हूं। बिना किसा कारण मेरा नाम इसमेेें खींचा गया है।"

विवाद

पहले भी कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं कीकू

बता दें कि इससे पहले भी कीकू विवादों का शिकार हो चुके हैं। दरअसल, साल 2016 में कीकू ने डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह की अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' में मिमिक्री की थी। इस पर कीकू को गिरफ्तार कर लिया गया था। कीकू की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड ने विरोध जताया था। हालांकि, बाद में गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थकों से माफी मांगने पर मामला सुलझ गया था।

जानकारी

'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव के किरदार में नदर आ रहें कीकू

वर्क फ्रंट का बात करें तो इस समय कीकू टेलीविजन शो 'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों को कीकू का यह किरदार काफी पसंद आ रहा है।