अरशद वारसी का कहना है कि नहीं बनेगी 'मुन्नाभाई 3', राजकुमार हिरानी से जुड़ी है वजह
अरशद वारसी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'असुर' के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और अभिनेता की भी तारीफ हो रही है। इन सबके बीच अरशद, संजय और राजकुमार हिरानी की तिकड़ी की 'मुन्नाभाई MBBS' की तीसरी किस्त के साथ वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अरशद ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं लगता 'मुन्नाभाई 3' बन सकती है।
निर्देशक, निर्माता और अभिनेता होने के बाद भी नहीं बन रही फिल्म
इंडिया टुडे के बातचीत के दौरान अरशद से जब 'मुन्नाभाई' की तीसरी किस्त के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बात पूरी होने से पहले ही कहा, "मुन्नाभाई नहीं बन सकती।" उन्होंने कहा, "यह सबसे अजीब बात है। हमारे पास निर्देशक हैं, जो इसे बनाना चाहता हैं, निर्माता हैं जो इसे निर्मित करना चाहता हैं, दर्शक हैं जो इसे देखना चाहता हैं, अभिनेता हैं जो इसमें अभिनय करना चाहते हैं, लेकिन फिर भी फिल्म नहीं बन पा रही है।"
राजकुमार को नहीं पसंद आ रही स्क्रिप्ट
इसके आगे अरशद ने फिल्म में इतना समय लगने के बारे में कहा, "राजकुमार के पास 3 स्क्रिप्ट हैं, लेकिन उनमें कुछ गड़बड़ है। ऐसे में जब तक वह स्क्रिप्ट को लेकर 100-200 फीसदी आश्वस्त नहीं होते, तब तक वह इसे शुरू नहीं करेंगे।" उन्होंने कहा, "आप उनसे पूछेंगे तो वह हमेशा हां ही कहेंगे। वह कहेंगे कि मैं कर रहा हूं, स्क्रिप्ट पक्की हो जाए बस। जब वह इस चरण को पार कर लेंगे, तो फिल्म शुरू कर देंगे।"
2003 में आया था 'मुन्नाभाई' का पहला भाग
राजकुमार की 'मुन्नाभाई MBBS' ने 2003 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें संजय दत्त मुन्नाभाई और अरशद सर्किट के किरदार में नजर आए थे। दोनों को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म के बाद से ही उनकी किस्मत चमक गई। इसके बाद 2006 में 'लगे रहो मुन्नाभाई' आई, जिसे भी दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया। राजकुमार की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। यह दोनों फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं।
16 साल बाद फिर पर्दे पर नजर आएंगे अरशद-संजय
अरशद 16 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर संजय के साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इससे पहले 2007 में 'धमाल' में साथ दिखे थे। दोनों की अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है, जिसमें वे कैदी के कपड़े पहन सलाखों के पीछे नजर आ रहे थे। सिद्धांध सचदेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण संजय ही कर रहे हैं और यह इस साल रिलीज होगी। बता दें कि 'असुर 2' जियो सिनेमा पर मौजूद हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे अरशद
अरशद 'जॉली LLB 3' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। अभिनेता का कहना है कि यह फिल्म अलगे साल तक रिलीज होगी। 'गोलमान 5' को लेकर उन्होंने कहा कि जब रोहित शेट्टी तैयार होंगे, उन्हें फोन आ जाएगा कि गोवा में शूटिंग है।