जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर वकील ने दी सफाई, जानिए पूरा मामला
अभिनेत्री जरीन खान कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। बीते दिन कोलकाता की एक अदालत ने 2018 के कथित धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले के जांच अधिकारी ने कथित तौर पर अदालत के समक्ष अभिनेत्री के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया था। अभिनेत्री वारंट जारी होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं और अब उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक बयान जारी कर इस आरोप को गलत बताया है।
क्या है पूरा मामला?
जरीन को 2018 में कोलकाता में एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बुलाया गया था, लेकिन अभिनेत्री यहां नहीं पहुंची थीं। ऐसे में आयोजकों ने जरीन और उनके मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और उनसेॅॅॅ पूछताछ हुई थी, जिसमें जरीन ने आयोजकों पर धोखा देना का आरोप लगाया था। अभिनेत्री के मुताबिक, उन्हें कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के शामिल होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्यक्रम बहुत ही छोटे स्तर पर हुआ।
क्या कहना है वकील का?
जरीन के वकील रिजवान ने बयान जारी कर कहा कि मजिस्ट्रेट का आदेश पूरी तरह से गलतफहमी का नतीजा है, क्योंकि अभिनेत्री को उक्त मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा दी गई थी। वकील ने दावा किया है कि अभिनेत्री धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं] क्योंकि आयोजकों ने उन्हें कहा था कि इस कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और पूर्व खेल मंत्री के माध्यम से कराया जा रहा है।
अनजाने में वारंट जारी करने की कही बात
जरीन के वकील की ओर से जारी 2 पेज के इस बयान में उन्होंने दावा किया है कि अभिनेत्री को एयरपोर्ट पर जाकर इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ था। आयोजकों ने अभिनेत्री पर बिना सुरक्षा के ही कार्यक्रम स्थल तक आने का दबाव डाला था। ऐसे में उन्हें लगा कि आयोजक उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे ध्यान रखें कि जरीन के खिलाफ मजिस्ट्रेट द्वारा अनजाने में वारंट जारी किया गया है।
वारंट जारी होने के बाद से हैरान हैं जरीन
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान जरीन ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर हैरानी जताई है। अभिनेत्री ने कहा, "मुझे यकीन है कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी यह जानकर हैरान हूं और अपने वकील से पूरे मामले की जांच करा रही हूं। इसके बाद ही मैं इस मामले में कुछ कह सकती हूं।" इसके साथ ही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर भी वकील की ओर से जारी स्पष्टीकरण को साझा किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंडस्ट्री के कई सितारों पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। अमीषा पटेल पर 2.5 करोड़ रुपये तो राजपाल यादव पर भी करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, जूही चावला और श्रुति हासन भी इस सूची में शुमार हैं।
सलमान के साथ की थी जरीन ने फिल्मी सफर की शुरुआत
जरीन पर फिल्म 'युवराज' की शूटिंग के दौरान सलमान खान की नजर पड़ी थी, जिसके बाद उनका ऑडिशन लिया गया। 2010 में उन्होंने सलमान के साथ 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन जरीन कैटरीना कैफ की हमशक्ल के नाम से मशहूर हो गईं। जरीन 'हाउसफुल 2', 'वजह तुम हो', 'अकसर 2', 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं। आखिरी बार वह 2021 में फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखी थीं।