ड्रग्स मामला: NCB ने फिर अर्जुन रामपाल को जारी किया समन, 16 दिसंबर को होगी पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का नाम पिछले दिनों ड्रग्स कनेक्शन में सामने आने के बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब खबर आई है कि आज फिर ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अर्जुन को समन जारी किया है। इसके मुताबिक अर्जुन को कल यानी 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक मुंबई में एक्सचेंज बिल्डिंग में स्थित NCB के दफ्तर में पहुंचने के लिए कहा गया है।
पहले घंटों तक चली थी अर्जुन से पूछताछ
बता दें कि इससे पहले 13 नवंबर को भी अर्जुन NCB के समक्ष हाजिर हुए थे। उस समय उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी। जांच के बाद अर्जुन ने मीडिया को कहा था कि वह इस मामले में NCB की हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। अर्जुन के अलावा उनकी लिव-इन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियटड्स से भी ड्रग्स के सिलसिले में दो दिनों तक लंबी पूछताछ की गई थी।
छापे के बाद अर्जुन के ड्राइवर से भी हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि 9 नवंबर को NCB ने अर्जुन के घर छापा मारा था। इस दौरान एजेंसी ने उनका लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट जैसे इक्ट्रोनिक गैजेट जब्त कर लिए थे। इसके अलावा अर्जुन के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। कहा जा रहा है कि अब इन्हीं इक्ट्रोनिक गैजेट्स की जांच रिपोर्ट भी आ चुकी है। इसी सिलसिले में ही अब अर्जुन को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
अर्जुन की गर्लफ्रेंड का भाई हो चुका है गिरफ्तार
अक्टूबर में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई अगिसिलोस को NCB ने गिरफ्तार किया था। अगिसिलोस को चरस और अल्प्राजोलम की टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन पर पहले ही बैन लगा हुआ है। एजेंसी ने उन्हें लोनावला से गिरफ्तार किया था। अगिसिलोस को एक ड्रग सप्लायर बताया जा रहा है। अगिसिलोस की गिरफ्तारी के बाद से ही अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड पर भी तलवार लटकती दिख रही है।
दीपिका की चैट में हुआ था 'A' नाम का जिक्र
NCB की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अब तक दो दर्जन से भी ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह जैसी अदाकाराओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। बता दें कि दीपिका की एक वायरल चैट में 'A' नाम के शख्स का भी जिक्र हुआ था। इसी से अर्जुन रामपाल के नाम का अंदाजा लगाया जाने लगा था।