ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई गिरफ्तार, गैब्रिएला भी जांच के दायरे में
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सख्ती से पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर नजरें रख रहा है।
इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इंडस्ट्री में ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले और इसका सेवन करने वालों को गिरफ्तार किया जाए।
अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स के भाई अगिसिलोस को भी NCB ने गिरफ्तार कर लिया है।
ड्रग सप्लायर
मार्केटिंग बिजनेस के नाम पर ड्रग सप्लाई करते थे अगिसिलोस- रिपोर्ट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अगिसिलोस को चरस और अल्प्राजोलम की टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन पर पहले ही बैन लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार उन्हें लोनावला में गिरफ्तार किया गया है।
NCB से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगिसिलोस एक ड्रग सप्लायर हैं। अब एजेंसी उनकी ड्रग सप्लाइ चेन पर भी नजर रख रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अगिसिलोस अपने मार्केटिंग के फर्जी कारोबार के नाम पर ड्रग्स की सप्लाई करता था।
पेशी
अदालत में हुई थी अगिसिलोस की पेशी
गौरतलब है कि अगिसिलोस एक अफ्रीकी नागरिक है, लेकिन वह अपना ज्यादातर समय भारत में ही बिताते हैं।
ड्रग मामले में अगिसिलोस की 23वीं गिरफ्तारी मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन पर NDPS के अधिनियन तहत धारा 27A लगाई गई है।
कहा जा रहा है कि पहले अगिसिलोस को एक लोकल अदालत में पेश किया गया था। जिसके बाद अदालत ने उन्हें NCB की कस्टडी में भेज दिया है।
जानकारी
अर्जुन और गैब्रिएला भी जांच के दायरे में
अब ड्रग मामले में अगिसिलोस की गिरफ्तारी के बाद अर्जुन रामपाल और उनकी लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला पर भी मुसीबतें मंडराती दिख रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल ये दोनों भी NCB की जांच के दायरे में आ गए हैं।
गिरफ्तारी
28 दिनों बाद रिया को मिल चुकी है जमानत
बता दें कि ड्रग मामले में इससे पहले रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, धर्मा प्रोडक्शन के निर्माता क्षितिज प्रसाद, दिपेश सावंत, ड्रग पैडलर जैद और बासित परिहार सहित 22 गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
हालांकि, पिछले ही दिनों 28 दिन जेल में बिताने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को जमानत दे दी। जबकि उनके भाई शौविक की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें अब भी जेल ही रखा गया है।