'क्रैक': अर्जुन रामपाल ने एक्शन के लिए की खूब तैयारी, अब वजन बढ़ाने की भी राजी
अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रैक' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए अभिनेता ने विद्युत जामवाल से हाथ मिलाया है, जिनके साथ पर्दे पर उनकी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। फिल्म एक्शन से भरपूर है, जिसके लिए इससे जुड़े सभी सितारों को अलग से ट्रेनिंग भी दी गई है। अब हाल ही में अर्जुन ने फिल्म के लिए अपनी तैयारी के साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को अपना कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने पर भी बात की।
"जीवनशैली का हिस्सा है अच्छा स्वास्थ्य"
मिड-डे से बातचीत में जब अर्जुन से पूछा गया कि क्या वह एक उम्र की बाधा में न बंधकर बेहतर भूमिकाएं पाने के लिए खुद को फिट रखने का प्रयास करते हैं तो अभिनेता ने इनकार करते हुए अच्छे स्वास्थ्य को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे हर समय सिक्स-पैक एब्स या आठ-पैक रखने की जरूरत है। मुझमें अच्छी आदतें हैं और वे बुरी आदतों पर भारी पड़ती हैं।"
किरदार के लिए वजन बढ़ाने पर नहीं होगी अर्जुन को दिक्कत
अभिनेता का कहना है कि अगर उन्हें किसी किरदार को निभाने के लिए मोटा होना हो या बहुत ज्यादा वजन बढ़ाना हो तो उन्हें यह करना अच्छा लगेगा क्योंकि वह जानते हैं कि उन्हें अपना वजन कैसे कम करना है। वह कहते हैं, "मैं खुद को एक निश्चित वजन पर पसंद करता हूं, यह मुझे खुद के साथ सहज बनाता है। मैं ऐसा किसी के लिए या किसी चीज के नहीं, बल्कि अपने लिए करता हूं।"
एक्शन फिल्माने के लिए किया खुद को शारीरिक रूप से तैयार
'क्रैक' में अर्जुन खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जिसका सामना विद्युत से होगा। ट्रेलर में अर्जुन कमाल का एक्शन करते दिखे, जिसके लिए उन्हें काफी तैयारी करनी पड़ी। उन्होंने कहा, "एक्शन करने के लिए मेहनत लगती है क्योंकि विद्युत एक अभूतपूर्व अभिनेता और पेशेवर एथलीट हैं इसलिए मुझे उस स्तर तक पहुंचने के लिए खुद को शारीरिक रूप से तैयार करना था।" उनका मानना है कि फिल्म के लिए आवश्यकता के आधार पर तैयारी करना अभिनेता का काम है।
स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने को राजी हुईं गैब्रिएला
अर्जुन ने यह भी बताया कि कैसे गैब्रिएला उनकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने के लिए कैसे सहमत हुईं। उन्होंने कहा, "जब फिल्म मेरे पास आई तो मैं चाहता था कि ये किरदार बहुत आकर्षक, विचित्र और अलग हो, स्टाइलिश हो लेकिन ऐसा नहीं कि कपड़ों से अलग दिखे। मैंने गैब्रिएला से पूछा तो उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और कहा कि वह समझ गई हैं कि उन्हें क्या करना है।" अभिनेता कहते हैं कि गैब्रिएला ने शानदार काम किया और उन्हें गर्व है।
23 फरवरी को रिलीज होगी 'क्रैक'
आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित 'क्रैक' 23 फरवरी को रिलीज होगी। इससे पहले आदित्य, विद्युत की फिल्म 'कमांडो 3' का भी निर्देशन कर चुके हैं। इस स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म में विद्युत और अर्जुन के अलावा नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं। यह दो भाइयों की कहानी है, जिसमें एक्शन के साथ रोमांस और ड्रामे का भी तड़का लगेगा। इस फिल्म का निर्माण विद्युत के होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' और अब्बास सैय्यद ने किया है।
अर्जुन की आने वाली फिल्में
अर्जुन की झोली में 'क्रैक' के बाद भी कई 3 फिल्में हैं। वह रमेश थेटे की फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में नजर आएंगे। इसके अलावा 'नास्तिक' और '3 मंकीज' जैसे फिल्में भी इसी साल रिलीज होने की कतार में हैं।