
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का हिस्सा बने अर्जुन रामपाल, पहली किस्त में किया था काम
क्या है खबर?
अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
फिलहाल अक्षय के पास ढेर सारी फिल्में हैं, जिनमें एक नाम साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 5' का शामिल है।
यह सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त है।
ताजा खबर यह है कि अभिनेता अर्जुन रामपाल फिल्म 'हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट से जुड़ गए हैं।
रिपोर्ट
अगस्त में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन फिल्म 'हाउसफुल 5' में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
वे लगभग 14 साल के लंबे अंतराल के बाद फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं। उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था।
वह अगस्त, 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला हैं फिल्म के निर्माता
'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' का निर्देशन साजिद खान ने किया था। 'हाउसफुल 3' का निर्देशन फरहाद सामजी और साजिद ने मिलकर किया, वहीं 'हाउसफुल 4' के निर्देशक फरहाद थे।
'हाउसफुल 5' तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़ गए हैं। वह जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।