क्या एपीजे अब्दुल कलाम पर स्पिनऑफ बनाएंगे 'रॉकेट बॉयज' के निर्माता? अर्जुन राधाकृष्णन ने की बात
क्या है खबर?
वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों और समीक्षकों की सराहना मिल रही है। यह सीरीज वैज्ञानिक विक्रम साराभाई और डॉ होमी जहांगीर भाभा पर आधारित है।
इस कहानी में एक किरदार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का भी है।
इस किरदार को अर्जुन राधाकृष्णन ने निभाया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने किरदार पर बात की। उनसे इसके स्पिनऑफ पर भी पूछा गया।
किरदार
दूसरे सीजन में कलाम की रही अहम भूमिका
अर्जुन ने हिंदुस्तान टाइम्स से अपने किरदार पर बात की। उन्होंने कहा कि पहले सीजन में कलाम का किरदार 7वें एपिसोड में आता है, वहीं दूसरे सीजन में उनके किरदार को बड़ी जगह मिली है।
दूसरा सीजन भारत के परमाणु शक्ति बनने और उस दौर की राजनीति की कहानी है। कलाम ने 'स्माइलिंग बुद्धा' (पोखरण I) मिशन में साराभाई और भाभा के साथ काम किया था। कलाम तब युवा वैज्ञानिक थे और वह पूरी प्रक्रिया का हिस्सा रहे।
स्पिनऑफ
स्पिनऑफ करने को तैयार अर्जुन
क्या कलाम पर इस सीरीज का स्पिनऑफ बन सकता है, इस सवाल पर अर्जुन हंस पड़े और कहा कि इसका जवाब तो निर्माताओं के पास होगा।
उन्होंने कहा, "बेशक मैं इसे करना चाहूंगा। उन पर कोई बायोपिक बनी नहीं है। 'रॉकेट बॉयज' भी वैज्ञानिकों की बायोपिक है। ऐसा कुछ पहले नहीं बना था। इसके लिए काफी स्कोप है।"
कलाम युवाओं के लिए प्रेरणा रहे हैं, ऐसे में उन पर स्पिनऑफ में दर्शकों की भी दिलचस्पी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के किरदार पर उसी फिल्म/सीरीज से जुड़ी एक अलग फिल्म/सीरीज को स्पिनऑफ कहा जाता है। फिल्मों के सीक्वल और स्पिनऑफ से मिलकर फिल्म यूनिवर्स तैयार होता है।
तैयारी
ऐसे निभाया कलाम का किरदार
इस किरदार को निभाने की चुनौतियों के बारे में अर्जुन ने कहा, "कलाम के युवा दिनों के ज्यादा दस्तावेज मौजूद नहीं हैं। ऐसे में वह अपनी कल्पनाओं पर ही निर्भर थे। किरदार के लुक और भावनाओं ने भी मेरी मदद की।"
अर्जुन ने आगे कहा, "मुझे लगता है एक अभिनेता के तौर पर जब आप कॉस्ट्यूम और किरदार के लुक में होते हैं तो आपको किसी और के होने का एहसास होने लगता है।"
जानकारी
कौन हैं अर्जुन राधाकृष्णन?
अर्जुन राधाकृष्णन ने 2017 की फिल्म 'श्रीलांसर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' में नजर आए। इनके अलावा वह साउथ की फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं। अब 'रॉकेट बॉयज' ने उन्हें नई पहचान दिलाई।
शो
पसंद की जा रही 'रॉकेट बॉयज'
सोनी लिव की वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' पिछले साल काफी लोकप्रिय हुई थी।
शो के कलाकार जिम सर्भ और इश्वक सिंह ने भी दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी।
शो को दर्शकों के साथ ही समीक्षकों ने भी पसंद किया था।
'रॉकेट बॉयज' की कहानी डॉ होमी जे भाभा और डॉ विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है। यह भारत के उस दौर की दास्तां पेश करती है, जब देश निर्माण की प्रक्रिया अपने प्रारंभिक दौर में थी।