अर्जुन कपूर की 'द लेडी किलर' ठंडे बस्ते में, बजट है बड़ा मुद्दा
अर्जुन कपूर को पिछली बार 'कुत्ते' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और इसने महज 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। आने वाले दिनों में अर्जुन 'द लेडी किलर' और 'मेरी पत्नी की रीमेक' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। अब इस बीच खबर है कि अर्जुन की 'द लेडी किलर' अधिक बजट की वजह से ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
भूमि पेडनेकर भी हैं फिल्म का हिस्सा
बॉलीवुड हंगामा को फिल्म से जुड़ी एक करीबी सूत्र ने बताया, "बजट मुद्दों के कारण अर्जुन की लेडी किलर को रोक दिया गया है। भूषण कुमार ने एक निश्चित बजट पर फिल्म को मंजूरी दी थी, लेकिन अब फिल्म की लागत बहुत अधिक हो गाई है, जिसकी वजह से शूटिंग रुक गई है। निर्देशक अर्जुन के साथ अब फिल्म को खत्म करने के तरीके ढूंढ रहे हैं।" गौरतलब है कि अर्जुन के साथ इस फिल्म भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।