अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' 3 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों द्वारा भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे निर्माताओं को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, 'द लेडी किलर' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द लेडी किलर' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं, जिससे बेशक इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। टिकट खिड़की पर 'द लेडी किलर' का मुकाबला 'थ्री ऑफ अस', 'UT 69' और 'आंख मिचौली' से होने वाला है।
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी 'द लेडी किलर'
'द लेडी किलर' के जरिए भूमि और अर्जुन पहली बार पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें प्यार, बेवफाई और अपराध का रहस्य देखने को मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन अजय बह्ल ने किया है। वह 'धारा 375' और 'बीए पास' जैसी फिल्में बना चुके हैं। इसका निर्माण टी-सीरीज ने किया है। सिनेमाघरों के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। टीवी पर यह सोनी मैक्स पर दिखाई जाएगी।