बॉक्स ऑफिस: 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का हुआ बंटाधार, पांचवें दिन जुटाए केवल इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में 'मेरे हस्बैंड की बीवी' लगी हुई है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में असफल साबित होती नजर आ रही है।
केवल 5 दिन में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हो गया है। फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है।
इस फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर हैं। हालांकि, वह अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए।
आइए बताते हैं 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन क्या हाल रहा।
कारोबार
'मेरे हस्बैंड की बीवी' की हालत पस्त
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन 5.55 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन यह फिल्म 1.65 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। चौथे दिन इस फिल्म ने 60 लाख रुपये का कारोबार किया था।
कलाकार
60 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'मेरे हस्बैंड की बीवी' में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उन्होंने अर्जुन के दोस्त का किरदार निभाया है।
बता दें कि इस फिल्म का अनुमानित बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।