LOADING...
अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे गायकों में हैं शामिल, जानें एक गाने की फीस
अरिजीत सिंह से छिन गए गायकी के कई मौके (तस्वीर: एक्स/@arijitsingh)

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे गायकों में हैं शामिल, जानें एक गाने की फीस

Apr 25, 2025
02:35 pm

क्या है खबर?

भारत के जाने-माने गायक अरिजीत सिंह आज यानी 25 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह आज के दौर के सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं। उनकी आवाज का हर कोई दीवाना है। वह जहां कहीं भी परफॉर्म करते हैं, वहां जमकर लोगों की भीड़ जुटती है। अरिजीत बॉलीवुड के सबसे महंगे गायकों में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वह एक गाने के लिए कितनी फीस लेते हैं।

फीस

यहां जानिए अरिजीत की फीस

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत एक गाने के लिए 18 से 20 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। बड़े बैनर की फिल्मों के लिए उनकी फीस और ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर अरिजीत किसी लाइव कॉन्सर्ट में प्रस्तुति देते हैं तो वह आयजकों से 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक लेते हैं। उधर, अरिजीत की कुल संपत्ति 414 करोड़ रुपये बताई जाती है।

गाने

इस गाने से रातों-रात चमकी अरिजीत की किस्मत 

अरिजीत ने गायकी जगत में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की थी। अरिजीत अब तक 'फिर मोहब्बत', 'चन्ना मेरेया', 'कबीरा', 'दुआ', 'मुस्कुराने की वजह' और 'सोच न सके' तक कई गानों में अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं, लेकिन 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' ने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया था। गाने में उनकी आवाज में लोगों को दर्द और मोहब्बत दोनों महसूस हुई।