Page Loader
अरहान खान पर डिजाइनर का आरोप, अब तक नहीं लौटाए बिग बॉस में पहने कपड़े-जूते

अरहान खान पर डिजाइनर का आरोप, अब तक नहीं लौटाए बिग बॉस में पहने कपड़े-जूते

Mar 21, 2020
06:26 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 13' के घर में एंट्री करने के बाद से ही अरहान खान कई वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में सलमान खान द्वारा उनकी पत्नी और बच्चे के खुलासे ने सभी के होश ही उड़ा दिए थे। अब शो खत्म होने के बाद भी अरहान विवादों में फंसे हुए हैं। दरअसल, हाल ही में अरहान की डिजाइनर ने उन पर कपड़े न लौटाने का आरोप लगाया है। अब इस मामले में अरहान ने जवाब दिया है।

बयान

डिजाइनर ने लगाए अरहान पर ये आरोप

डिजाइनर आकांक्षा ने स्पॉटबॉय से बातचीत में अरहान पर आरोप लगाते हुए कहा, "बिग बॉस के दौरान मैंने अरहान के साथ कोलेबरेशन किया था, लेकिन उन्होंने अब तक कपड़े-जूते वापस नहीं किए। मैं जब भी उनसे इस बारे में बात करती हूं वह कहते हैं कि उनका बैग शो में रह गया।" उन्होंने आगे कहा, "उन्हें शो से बाहर आए दो महीने हो चुके हैं। वह न तो मेरा कॉल उठाते हैं और न ही मेरे मैसेज का जवाब देते।"

सफाई

अरहान ने दी मामले पर सफाई

मामले पर अरहान ने सफाई देते हुए कहा, "मेरी स्टाइलिश आकांक्षा नहीं, बल्कि रोहित रॉय थे। वह उन्हें असिस्ट करती थीं। रोहित जब काम से बाहर गए तब उन्होंने मेरी चीजों का ध्यान रखा।" कपड़े न लौटाने की बात पर उन्होंने कहा, "बिग बॉस के घर से मेरे कई कपड़े वापस नहीं आए हैं। इस बारे में मैंने प्रोडक्शन की सदस्य मेघना से बात की तो उन्होंने कहा कि कपड़े भेज दिए गए हैं। लेकिन मुझे अब तक नहीं मिले।"

पुराना मामला

पारस पर भी लग चुके हैं कपड़े वापस न करने के आरोप

हाल ही में पारस छाबड़ा पर भी दो डिजाइनर्स ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तीन महीनों के पैसे नहीं दिए हैं। डिजाइनर्स का कहना था कि उन्होंने पारस को जो कपड़े भेजे थे वह भी उन्होंने खराब हालत में वापस दिए। मामले पर पारस ने प्रतिक्रिया देते हुए सभी आरोपों को झूठा बताया था।

बयान

लाइम-लाइट में आना चाहती है आकांक्षा- अरहान

अरहान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पारस के मामले से जोड़ा है। अरहान का कहना है कि उनको लगता है कि पारस पर लगे आरोपों से प्रेरित होकर ही आकांक्षा ने भी लाइम-लाइट में आने के लिए उनपर ये आरोप लगाए हैं।

विवाद

ये महिला भी लगा चुकी है अरहान पर गंभीर आरोप

बिग बॉस के घर में अरहान और रश्मि देसाई के बीच एक लव एंगल देखने को मिला था। वहीं दूसरी ओर घर के बाहर अमृता धनोआ नाम की एक महिला ने अरहान को लेकर यह खुलासा कि वह पांच सालों तक उनके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी वह उनके साथ संपर्क में रहे। अमृता ने बताया कि वह अरहान को अब तक पांच लाख रुपये दे चुकी हैं जो उन्हें वापस नहीं मिले।